धार्मिक स्थल पर की गई तोडफोड की कार्रवाई से क्षुब्ध नागरिकों ने सौंपा ज्ञापन

0
18

केकडी रोड पर सीताराम जी की बगीची के पीछे जांगिड ब्राह्मण समाज व दादूपंथी समाज के श्मशान एवं धार्मिक स्थल पर प्रभावशाली अतिक्रमियों द्वारा की गई तोडफोड के मामले में नागरिकों ने एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि केकडी रोड पर सीताराम जी की बगीची के पीछे जांगिड ब्राह्मण समाज व दादूपंथी समाज के श्मशान एवं धार्मिक स्थल बने हुए है जो अत्यन्त प्राचीन है। दादूपंथी समाज के पौराणिक स्थल पर सतियों आदि के चबूतरों का निर्माण भी हो रखा है, दोनों समाज के लोग देवस्थान व श्मशान के रूप में इस स्थान को मानते आ रहे है तथा दोनों ही समाज के लोगों का धार्मिक आस्था का केन्द्र भी है। पिछले कुछ समय से असामाजिक तत्व उक्त श्मशान व देवस्थान भूमि पर अवैध रूप से नुकसान करना चाहते है। समाज कंटकों द्वारा दो दिन पूर्व देवस्थान के रूप में बने हुए चबूतरों को क्षतिग्रस्त कर तोड दिया गया है। साथ ही वहां रखे चरणों को क्षत-विक्षत कर दिया। वहीं श्मशान भूमि पर कांटे डालकर अतिक्रमण करने की कोशिश की जा रही है। नागरिकों की ओर से सौंपे गए ज्ञापन में बताया कि यदि समय रहते श्मशान एवं देवस्थान भूमि का संरक्षण नहीं किया गया तो सामुदायिक वैमनस्यता बढेगी तथा विवाद उत्पन्न होने की आशंका उत्पन्न हो जाएगी एवं अशांति का माहौल हो जाएगा। कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आवश्यक है कि दोषियों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जावे। इस हेतु थानाधिकारी को जांच कर आरोपियों की गिरफ्तारी कर कार्रवाई किए जाने की मांग की गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here