एएसपी ने इन्टरनेट व मोबाइल के सावधानीपूर्वक उपयोग किए जाने पर दिया जोर

0
45
asp stresses on careful use of internet and mobile
asp stresses on careful use of internet and mobile

हाल ही में उदयपुर की घटना के बाद सम्पूर्ण राजस्थान में शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए चार दिनों के बाद कुछ क्षेत्रों को छोडकर इन्टरनेट सेवाएं बहाल की गई है। जिसके बाद अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश कुमार बैरवा ने आमजन से बेहद संवेदनशील अपील करते हुए इन्टरनेट व मोबाईल का सावधानीपूर्वक उपयोग किए जाने के बारे में विनम्र आग्रह किया है। एएसपी बैरवा ने आमजन से अपील करते हुए सौश्यल मीडिया पर लिखा कि चार दिन बाद जिले में इंटरनेट सेवाएं बहाल की गयी हैं। समस्त आमजन से अपील की जाती है कि सोशल मीडिया व अन्य प्लेटफार्म पर संयम बरतें। एक गलत टिप्पणी, गलत फोटो, गलत संदेश, गलत लाइक, गलत स्टैटस से माहौल खराब हो सकता है। आप बेहद संयम व सावधानी बरतें। गलती या हंसी, मजाक में धार्मिक भावनाएं आहत करने वाला कुछ नहीं रखें, ना ही फारवर्ड करें, ना ही स्टैटस पर लगाएं। मोबाइल व सोशल मीडिया प्लेटफार्म से बच्चों को दूर रखें। जिले एवं राज्य में सौहार्दपूर्ण, सद्भाव बनाये रखने हेतु आमजन सहयोग करे। सोशल मीडिया के किसी भी प्लेटफार्म का उपयोग करते वक्त पूर्णत: सावधानी व सतर्कता रखे। सोशल मीडिया पर पुलिस, साईबर सैल एवं अन्य संस्थाओ द्वारा पैनी नजर रखी हुई है। किसी व्यक्ति द्वारा किसी प्रकार का भ्रामक पोस्ट की जाती है तो उसके विरुद्ध कठोर कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। आमजन जिले में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु पुलिस का सहयोग करे। किसी भी व्यक्ति को किसी प्रकार की कोई सूचना मिले तो उसकी नजदीकी पुलिस थाना, चौकी या पुलिस कंट्रोल रूम को देवे। उन्होंने इस मैसेज को अधिकाधिक लोगों को फॉरवर्ड कर आमजन को इसके प्रति जागरूक बनाने का संदेश प्रसारित किया है। मालपुरा थानाधिकारी कैलाश विश्रोई ने भी अपील की है कि सोशल मीडिया पर किसी भी धर्म या जाति के प्रति धार्मिक / जातीय भावनाओं को आहत करने वाली अनर्गल टिप्पणी / पोस्ट ना करें। किसी भी प्रकार की अपूर्ण व असत्य जानकारी संबंधी पोस्ट सोशल मीडिया के माध्यम से फॉरवर्ड या शेयर नहीं करें। ऐसी प्रत्येक पोस्ट तथा गतिविधि पर पुलिस द्वारा सतत निगरानी की जा रही है, पुलिस द्वारा ऐसे व्यक्तियों को चिहिन्त किया जाकर सख्त कानूनी कार्यवाही की जायेगी। पुलिस द्वारा सभी नागरिकगण से अपील की जाती है कि किसी भी प्रकार की सामाजिक सदभाव बिगाडऩे वाली पोस्ट फॉरवर्ड या शेयर नहीं करें। शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिये पुलिस एवं प्रशासन का सहयोग करते हुए सभ्य नागरिक होने का कर्त्तव्य निभायें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here