एएसपी ने की अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ कार्रवाई, 3 ट्रैलर जब्त, चालक गिरफ्तार

0
90

डिग्गी थाना क्षेत्र में लम्बे समय से चल रहे अवैध बजरी खनन परिवहन के गौरखधंधे की शिकायत पर बीती रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने औचक कार्रवाई करते हुए डिग्गी-जयपुर मार्ग पर चौंसला के पास बजरी से भरे तीन वाहनों को जब्त करने के साथ-साथ वाहन चालकों को गिरफ्तार किया गया। एएसपी गोवर्धन लाल सुंकरिया के स्वयं मौके पर रहकर अवैध खनन कर लाई गई बजरी के परिवहन के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की खबर से बजरी माफियाओं के साथ-साथ क्षेत्र के थानों में हडकम्प मच गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार लम्बे समय से डिग्गी थाना क्षेत्र से बजरी के अवैध परिवहन की शिकायत मिल रही थी साथ ही शिकायतकर्ताओं द्वारा डिग्गी थाना पुलिस की कार्यशैली भी संदेह के घेरे में होने की जानकारी सामने आई थी। जिसके बाद बुधवार की देर रात अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोवर्धन लाल सुंकरिया अपने वाहन में अकेले गश्त पर निकले इसी दौरान चौंसला गांव के समीप बजरी के अवैध परिवहन कर ले जाए जा रहे तीन टै्रलर रूकवाया तथा डिग्गी थाना पुलिस को मौके पर बुलाया। मौके पर पहुंची डिग्गी थाना पुलिस द्वारा ट्रैलरों की तलाशी के दौरान वाहनों में अवैध खनन कर लाई गई बजरी होना पाया गया। इस पर कार्रवाई करते हुए तीनों वाहनों को जब्त करने के साथ-साथ चालकों को गिरफ्तार किया गया। गौरतलब है कि जयपुर में पिछले कुछ दिनों से अवैध बजरी परिवहन के खिलाफ की जा रही कार्रवाई में टोंक जिले से बजरी लाया जाना सामने आ रहा है। जिसमें खासकर मालपुरा, पचेवर व डिग्गी थाना क्षेत्रों से बजरी के अवैध रूप से भरकर ले जाए जाने की जानकारी मिली है। इस सच्चाई के उजागर होने के बाद यह साफ हो गया है कि बजरी माफियाओं के क्षेत्र की पुलिस से मिलीभगत के चलते बजरी के अवैध गौरखधंधे का कारोबार क्षेत्र में फल-फूल रहा है। इसी क्रम में गुरूवार को भी ग्रामीणों की शिकायत पर पुलिस अधीक्षक ने टोरडी क्षेत्र में खराब होकर खडे बजरी से भरे एक वाहन को जब्त करने के निर्देश दिए गए है तथा निगरानी का जिम्मा टोरडी पुलिस चौकी को सौंपा गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here