बार ऐशोसिएशन अध्यक्ष ने मालपुरा बार की सुविधाओं के लिए सौंपा ज्ञापन

0
10

मालपुरा अभिभाषक संघ अध्यक्ष एड. प्रेमप्रकाश सैनी के नेतृत्व में अभिभाषक संघ के अधिवक्ताओं व नगरपालिका पार्षदों ने निवाई कार्यक्रम में पहुंच मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को मालपुरा मुख्यालय पर अधिवक्ताओं हेतु चैम्बर निर्माण के लिए वित्तीय स्वीकृति जारी करने की मांग कर पत्र सौंपा। पत्र में अवगत कराया गया की मालपुरा में राज्य सरकार द्वारा ₹ 80000000/-के बजट में नवीन न्यायालय भवन का निर्माण करवाया गया है तथा वर्तमान में इस भवन में सभी अदालतें संचालित हो रही है तथा राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर द्वारा दिनांक 15 जनवरी 2022 को मालपुरा स्थित न्यायालय में एडवोकेट चैम्बर के निर्माण के लिए ₹ 3, 19,00,000/-वित्तीय स्वीकृति जारी करने बाबत प्रमुख शासन सचिव विधि एवं विधिक कार्य विभाग जयपुर व वित्त विभाग को भिजवाया है जिसे स्वीकृति नही हो पाई है वहीं वर्तमान में मालपुरा न्यायालय में 150 एडवोकेट प्रैक्टिस करते हैं तथा रोजाना बड़ी संख्या में जनता न्यायालय में आती है जिनके लिए भी बैठने को उपयुक्त लिटीकेन्टस सेट होना भी आवश्यक है। एडवोकेट् चैंबर के लिए ₹ 3, 19,00,000/-की वित्तीय स्वीकृति तथा लिटीकेन्टस सेट के लिए ₹50,00,000/ का अतिरिक्त बजट दिए जाने की मांग की गई। वहीं मुख्यमंत्री ने मामले में जल्द ही वित्तीय स्वीकृति जारी करने का आश्वासन दिया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here