सितम्बर माह में पोषण के प्रति जागरूकता के लिए चलाया जा रहा है अभियान

0
49

भारत सरकार द्वारा कुपोषण की दर में कमी लाने एवं गर्भवती, धात्री, एवं 0 से 6 वर्ष की आयु वर्ग के बच्चों के लिए पोषण स्तर में सुधार हेतु प्रधानमंत्री की ओर से सम्पूर्ण देश में राष्ट्रीय पोषण मिशन शुरू किया गया है। विभाग की महिला पर्यवेक्षक शबनम सिद्वीकी ने बताया कि कार्यक्रम के अन्तर्गत सितम्बर 2018 को पोषण माह के रूप में मनाया जा रहा है। जिसके अन्तर्गत ब्लॉक स्तर पर पोषण के प्रति आमजन एवं समुदाय की भागीदारी सुनिश्चित करने एवं जागरूकता के लिए सोमवार को महेश सेवा सदन में 11 बजे राष्ट्रीय पोषण अभियान के तहत पोषण मेले का आयोजन किया गया। पोषण मेले में स्थानीय लोगों के साथ-साथ गर्भवती, धात्री माताओं, एवं परिवार के अन्य सदस्यों, बुजुर्गो, जनप्रतिनिधियों, गणमान्य नागरिकों, पंचायतराज प्रतिनिधियों सहित अन्य सरकारी विभागों, सरकारी व गैर सरकारी संस्थाओं को आमंत्रित किया गया। मेले का विधिवत शुभारम्भ पूर्व प्रधानाचार्य हरिनारायण विजय एवं हरि ओउम चौहान तथा ब्लॉक शिक्षाधिकारी द्वारा द्वीप प्रज्जवलन कर किया गया। पोषण मेले के अन्तर्गत 10-10 लाभार्थी की गोदभराई/अन्नप्राशन एवं प्रवेशोत्सव का आयोजन करवाया गया। पोषण मेले के अन्तर्गत ब्लॉक चिकित्साधिकारी सुब्रत अग्रवाल द्वारा विभिन्न जानकारियां दी गई। बाल विकास परियोजना अधिकारी द्वारा पोषण मेले में पोषण एवं स्वास्थ्य सम्बन्धी जानकारियां दी गई। पोषण मेले में विभाग की ओर से समस्त जानकारियां सीडीपीओं द्वारा दी गई तथा इस दौरान उपस्थित जनसमूह को विकास अधिकारी रणवीर सिंह, पंचायत प्रसार अधिकारी सत्यनारायण स्वर्णकार सहित अन्य द्वारा योजनाओं का अधिकाधिक लाभ उठाने का आह्वान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here