मुख्यमंत्री सचिव ने डिग्गी मंदिर पहुंचकर लिया विकास कार्यो का जायजा

0
130

तीर्थनगरी डिग्गी में राज्य सरकार की ओर से मंदिर व कस्बे के सौन्दर्यकरण के लिए स्वीकृत किए गए 56 करोड रूपयों के निर्माण कार्यो का जायजा लेने के लिए मुख्यमंत्री के सचिव के के पाठक बुधवार को डिग्गी पहुंचे। जहां उन्होंने देवस्थान विभाग, आरएसआरडीसी के तकनीकी अधिकारियों एवं ट्रस्ट सदस्यों से चर्चा की एवं मंदिर सहित विभिन्न स्थानों का भ्रमण कर निरीक्षण करते हुए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। पाठक ने मंदिर में करवाए जा रहे विकास कार्यो का अवलोकन करते हुए अधिकारियों को कहा कि सभी निर्माण कार्यो में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखा जाए। उन्होंने मंदिर सहित रसोईघर व मंदिर के पीछे की ओर ट्रस्ट द्वारा क्रय की गई भूमि पर निर्मित होने वाले परिक्रमा मार्ग का भी अवलोकन किया। इसके पश्चात पाठक ने तालाब की पाल पर करवाए जा रहे सौन्दर्यकरण के कार्यो को भी देखा। पाठक ने बताया कि मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे की मंशानुसार देवस्थान विभाग की ओर से आरएसआरडीसी के तकनीकी अधिकारियों की देखरेख में मंदिर के सौन्दर्यकरण का कार्य तेजी से पूरा करवाया जा रहा है। मंदिर व कस्बे के सौन्दर्यकरण का कार्य पूरा होने पर डिग्गी की छटा निखरेगी व तीर्थनगरी नए स्वरूप में नजर आने लगेगी। मंदिर की सुरक्षा को लेकर आवश्यक कदम उठाए गए है एवं देवस्थान विभाग की ओर से मंदिर के गर्भगृह, दालान, परिक्रमा, भीतरी परिसर सहित टीन शैड के नीचे व मंदिर के पीछे की ओर सहित कुल 24 सीसी टीवी कैमरे लगाए जाऐंगे। हाईक्वालिटी के सीसी टीवी कैमरों से सम्पूर्ण मंदिर एवं आस-पास के इलाकों में कडी निगरानी की व्यवस्था रहेगी। साथ ही 12 स्थानों पर स्पीकर भी लगाए जाऐंगे। जिससे ट्रस्ट कार्यालय में एलईडी के जरिए मंदिर के चप्पे चप्पे पर नजर रखी जा सकेगी। उन्होंने श्री कल्याण जी के दर्शन कर आशीर्वाद लिया एवं प्रदेशवासियों की खुशहाली की कामना की। मंदिर पुजारी की ओर से पाठक व अन्य अधिकारियों को श्रीफल व दुपट्टा भेंट किया गया। इस अवसर पर आरएसआरडीसी के चीफ प्रोजेक्ट मैनेजर शैलेन्द्र माथुर, मालपुरा तहसीलदार मौखम सिंह, नायब तहसीलदार डिग्गी शिवनारायण हाडा, श्री कल्याण मंदिर ट्रस्ट मंत्री जयप्रकाश शर्मा, ट्रस्ट सदस्य गिरधर शर्मा, गिरिराज शर्मा, अशोक कुमार, सत्यनारायण शर्मा सहित तकनीकी अधिकारी, ठेकेदार व पीडब्लूडी के अधिकारी मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here