महाविद्यालय को स्नातकोत्तर के लिए एक विषय में मिली क्रमोन्नति

0
58
स्कूटी योजना से लाभान्वित होने वाली छात्राएं 26 जुलाई तक जमा करवाए दस्तावेज
स्कूटी योजना से लाभान्वित होने वाली छात्राएं 26 जुलाई तक जमा करवाए दस्तावेज

राजकीय महाविद्यालय मालपुरा को 25 साल के लम्बे इंतजार के बाद केवल भूगोल विषय में स्नातक से स्नातकोत्तर में क्रमोन्नति की सौगात मिली है जो क्षेत्र के विद्यार्थियों के लिए उंट के मुंह में जीरे की कहावत को चरितार्थ करती नजर आती है। उस पर भी यह स्थिति है कि इस क्रमोन्नति का श्रेय लेने की होड मची है। कांगे्रस की सरकार सत्तासीन होने के बावजूद भाजपा शहर मंडल की ओर से एक पत्र जारी कर इसे विधायक की अनुशंषा से क्रमोन्नत किया जाना बताया जा रहा है जबकि कांगे्रस के पदाधिकारियों ने इसका श्रेय कांगे्रस सरकार को देते हुए इसको क्षेत्र के लिए कांगे्रस की ओर से बडी उपलब्धि बताया गया है। राजकीय महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. विनोद कुमार शर्मा ने राज्य सरकार का आभार व्यक्त करते हुए बताया कि अब विद्यार्थियों को दूर-दराज के अन्य महाविद्यालयों में प्रवेश लेने से राहत मिलेगी। इधर भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष त्रिलोक चंद जैन ने विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने राजकीय महाविद्यालय को स्नातक से स्नातकोत्तर में क्रमोन्नत किए जाने हेतु राजस्थान विधानसभा में किए गए प्रयासों का हवाला देते हुए तथा बार-बार मांग किए जाने पर सरकार द्वारा छात्रहितों को देखते हुए लिया गया निर्णय बताया है। पत्र में बताया गया है कि भाजपा विधायक चौधरी ने 15वीं विधानसभा के सत्र 2, सत्र 4 व सत्र 7 में प्रश्र उठाकर मालपुरा के राजकीय महाविद्यालय को क्रमोन्नत किए जाने की मांग उठाए जाने के बारे में जानकारी दी गई है। इधर पंचायत समिति सदस्य शिमला चौधरी ने भाजपा को झूठी वाह-वाही का शौकीन बताते हुए तंज कसा है कि यदि विधायक की अनुशंषा पर ही काम हो रहे तो क्षेत्र में इतनी समस्याएं है उन्हें भी स्वीकृत करवा लाओ। जबकि पूर्व में भाजपा की सरकार होने के बावजूद राजकीय महाविद्यालय को क्रमोन्नत नहीं करवाया जा सका था। सीआर शिमला चौधरी ने बताया कि इस मामले में 14 अगस्त 2019 में ही टोंक विधायक सचिन पायलट ने उपमुख्यमंत्री रहते हुए अभाव-अभियोग प्रकोष्ठ मालपुरा के ब्लॉक अध्यक्ष महेन्द्र शेरावत, सूरजपुरा-कडीला निवासी राजकीय महाविद्यालय को क्रमोन्नत करवाए जाने की मांग पर पायलट द्वारा अनुशंषा की गई थी। जिसके बाद से राजकीय महाविद्यालय की क्रमोन्नति को लेकर सचिन पायलट द्वारा लगातार इसकी मांग की जा रही थी। युवा नेता हंसराज गाता ने भी मालपुरा के राजकीय महाविद्यालय को क्र्रमोन्नत किए जाने पर पायलट व राजस्थान सरकार का आभार जताया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here