पायलट का स्वागत करने उमड़े कांगे्रसजन, एक दर्जन से अधिक स्थानों पर हुआ स्वागत

0
57
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं टोंक विधायक पायलट के अल्पप्रवास के दौरान स्वागत करते कांग्रेसजन
पूर्व प्रदेशाध्यक्ष एवं टोंक विधायक पायलट के अल्पप्रवास के दौरान स्वागत करते कांग्रेसजन

प्रदेश के पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट गुरुवार को मालपुरा पहुंचे जहां मालपुरा क्षेत्र की सीमा शुरू होने के साथ ही पायलट के स्वागत की होड सी मची रही। जयपुर से सरवाड़ जाते समय मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में डेढ दर्जन से अधिक स्थानों पर पायलट का स्वागत किया गया। पूर्व उप जिला प्रमुख अवधेश शर्मा के नेतृत्व में पायलट का भव्य स्वागत किया गया। गरजेड़ा, चौंसला, डिग्गी मोड़ अविकानगर टोल नाका, अस्पताल रोड, व्यास सर्किल, बस स्टैण्ड, ट्रक स्टैण्ड, ईन्दौली, संवारिया सहित डेढ दर्जन से अधिक स्थानों पर पायलट का स्वागत किया गया। डिग्गी मोड़ पर उप जिला प्रमुख अवधेश शर्मा की ओर से आयोजित स्वागत समारोह में सचिन पायलट ने कहा कि कोरोना काल के बाद कार्यकर्ताओं से मिलने का मौका मिला है उन्होंने कार्यकर्ताओं द्वारा किए गए स्वागत पर आभार जताते हुए पूर्व जिला प्रमुख अवधेश शर्मा का भी आभार प्रकट किया। पायलट ने कहा कि आप लोगों का स्नेह हमेशा मिलता रहेगा सभी लोग मिलकर कांग्रेस पार्टी को मजबूत बनाकर मिशन 2023 को सफल बनाने में अपना योगदान दें। पायलट के कार्यकर्ताओं के बीच हाथ जोडकर राम राम सा करने एवं चेहरे पर चिर-परिचित मुस्कान को देख कर कार्यकर्ताओं का उत्साह दोगुना हो गया। कार्यकर्ताओं ने जोरदार नारेबाजी के साथ गर्मजोशी से पायलट का स्वागत किया। इस दौरान टोंक जिला कांग्रेस प्रभारी महेंद्र सिंह खेड़ी भी मौजूद रहे। कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता, युवा नेता हंसराज गाता, ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष रामदेव बैरवा, पूर्व सरपंच घनश्याम गुर्जर, पूर्व पालिकाध्यक्ष आशा महावीर नामा, पूर्व जिला परिषद् सदस्य किशन लाल फगोडिय़ा, डीआर छोगालाल गुर्जर, लावा सरपंच कमल कुमार जैन, गोपाल गुर्जर, नरेन्द्र फुलवारिया सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की ओर से पायलट का जगह-जगह स्वागत किया गया। जयपुर रोड पर जिला परिषद् सदस्य रूपकला शर्मा के नेतृत्व में बड़ी संख्या में महिलाओं ने पायलट का स्वागत किया। पायलट ने भी महिलाओं के बीच में जाकर महिलाओं के हाल-चाल पूछे तथा कांग्रेस पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। ट्रक स्टैण्ड पर प्रदेश उपाध्यक्ष संजय बाहेती के नेतृत्व प्रदीप पाटोदी, डॉ राकेश शर्मा, लालाराम, सत्यनारायण सहित अन्य ने भी पायलट का स्वागत किया। ईन्दौली में पंचायत समिति सदस्य शिमला चौधरी के नेतृत्व में पायलट का स्वागत किया गया। संवारिया में जिला परिषद् सदस्य भरत राज चौधरी के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने सचिन पायलट का स्वागत किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here