ग्रैवल सडक पर बनी बरसों पुरानी प्याऊ को ध्वस्त किया, ग्रामीणों में रोष, ज्ञापन

0
123

सदरपुरा ग्राम के ग्रामीणों ने एकत्रित होकर उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा को दूदू रोड से सदरपुरा की ओर जाने वाले ग्रैवल रास्ते पर स्थित एक प्याऊ को ध्वस्त करने के मामले में ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में अवगत करवाया गया कि दूदू रोड से डिग्गी की ओर जाने के लिए बरसों पुराने कच्चे रास्ते जिस पर ग्रैवल सडक का निर्माण भी है के पास रिकार्ड में इन्द्राज एक प्याऊ व कुछ जमीन स्थित है। जिस पर कुछ प्रभावशाली लोगों ने अतिक्रमण करने की नीयत से प्याऊ को ध्वस्त कर दिया जो सरासर गलत है ग्रामीणों सैंकडों लोगों के हस्ताक्षरयुक्त ज्ञापन के माध्यम से बताया कि उक्त प्याऊ बरसों पुरानी है तथा कच्चे रास्ते से आवागमन करने वाले लोगों एवं खेतों में काम करने वाले किसानों एवं मवेशीपालकों के लिए पेजयल का माध्यम थी। प्याऊ व इसकी भूमि सरकारी रिकार्ड में भी इन्द्राज है। ग्रामीणों ने ज्ञापन के माध्यम से उक्त सार्वजनिक प्याऊ का पुनर्निमार्ण करवाए जाने एवं दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है। ज्ञापन सौंपने के दौरान लक्ष्मीनारायण, हरिराम, किशन लाल, छोटूलाल, बदरी, हनुमान दास, शैतान, गोपाल, रमेश, रामबाबू, हरिनारायण, जगदीश, रामस्वरूप बन्नालाल, हरिराम सहित बडी संया में ग्रामीण मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here