शिक्षा से ही देश का विकास संभव:विधायक चौधरी

0
26
लाम्बाहरिसिंह क्षेत्र गणेशपुरा गांव में राउप्रावि में आयोजित मां शारदे मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा करते अतिथिगण
लाम्बाहरिसिंह क्षेत्र गणेशपुरा गांव में राउप्रावि में आयोजित मां शारदे मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा करते अतिथिगण

लाम्बाहरिसिंह क्षेत्र की बागड़ी ग्राम पंचायत के गणेशपुरा गांव में ग्रामवासियों के तत्वाधान में गुरूवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय परिसर में हवन-कुंड में आहुतियों के साथ मां शारदे की प्रतिमा की प्राण-प्रतिष्ठा की गई। अध्यापक प्रधान मंूड ने बताया कि समारोह में मुख्य अतिथि मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने कहा कि शिक्षा से ही देश का विकास संभव है। विधायक चौधरी ने 10 लाख रूपयों की लागत से करवाए जाने वाले विकास कार्यो की घोषणा की। समारोह की अध्यक्षता सरपंच प्रतिनिधि रोडू भील ने की तथा विशिष्ठ अतिथि संत गणेश महाराज, ग्राम सेवा सहकारी समिति अध्यक्ष नारायण जाट, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधि प्रधान सिंह, जगदीश जाट, गणेश जाट ने सम्बोधित किया। समारोह में संत गणेश महाराज ने विद्यालय से सटाकर स्वयं की बगीची परिसर भूमि को विद्यालय में दान देने एवं सरपंच व जगदीश जाट ने नगद सहयोग दिया। अन्य सहयोगी भामाशाहों का भी सम्मान किया गया। इससे पूर्व बालाजी की बगीची परिसर से पंडित आचार्य सत्येन्द्र दाधीच द्वारा मंगल कलशों की विधिवत पूजा-अर्चना करवाई तथा भव्य कलशयात्रा निकाली गई। तीन हवनकुंडो में 14 जोडों ने मन्त्रोच्चार के साथ आहुतियों के साथ मूर्ति प्राण-प्रतिष्ठा की गई। इस दौरान प्रधानाध्यापक गोपाल जाट, कार्यवाहक पीईईओं अशोक माली सहित विद्यालय परिवार सदस्य एवं ग्रामीण मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here