जिला कलेक्टर ने सीएचसी व पीएचसी को आवंटित ऑक्सीजन कंसन्टेªटर की औचक जांच के दिए निर्देश
जिला कलेक्टर ने सीएचसी व पीएचसी को आवंटित ऑक्सीजन कंसन्टेªटर की औचक जांच के दिए निर्देश

जिला कलेक्टर चिन्मयी गोपाल के निर्देश  पर जिले के उपखण्ड अधिकारियों ने कोविड-19 की सतत् मॉनिटरिंग एवं रोकथाम के लिए सीएचसी एवं पीएचसी आवंटित किए गए ऑक्सीजन कंसन्टेªटर की जांच औचक रूप से की।

ब्लॉक उनियारा में उपखण्ड अधिकारी रजनी मीना के द्वारा तहसीलदार हनुमान प्रसाद मीना, नायब तहसीलदार राम किषोर मीना एवं रवि मीना की टीम गठित की गई। टीम द्वारा जांच के दौरान पाया गया कि ब्लॉक उनियारा में कुल 109 ऑक्सीजन कंसन्टेªटर मंे से 107 चालू अवस्था में एवं 2 अनुपयोगी है। सीएचसी उनियारा व अलीगढ में 58 व 28 कंसन्टेªटर है। जिनमें से उनियारा मंे 16 कंसन्टेªटर आईपीडी वार्ड में है एवं 58 में से 57 कंसन्टेªटर चालू अवस्था मंे है। इसी प्रकार सीएचसी अलीगढ में 6 ऑक्सीजन कंसन्टेªटर आईपीटी वार्ड में है एवं सभी 28 कंसन्टेªटर चालू अवस्था में है। उन्होंने बताया कि पीएचसी बनेठा में 6, पीएचसी सोप में 6, पीएचसी ककोड व पचाला में 6 व 5 ऑक्सीजन कंसन्टेªटर आवंटित किए गए है। ककोड पीएचसी में एक कंसन्टेªटर खराब है।

 

7 जुलाई से 6 अगस्त तक मनाया जाएगा सशक्त दस्त नियंत्रण अभियान

उपखण्ड अधिकारी टोडारायसिंह रूबी अंसार द्वारा निरीक्षण करने पर कुल 54 ऑक्सीजन कंसन्टेªटर की जांच की गई। इसमें सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र टोडारायसिंह में 21, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र गणेती में 5, बरवास में 6, मान्दोलाई में 4, पवालिया में 4, लांबाकला में 4, हमीरपुर में 5 एवं खरेडा में 5 ऑक्सीजन कंसन्टेªटर सही व उपयोगी पाए गए।

देवली उपखण्ड अधिकारी भारत भूषण गोयल द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवली का औचक निरीक्षण किया गया, जहां 76 ऑक्सीजन कंसन्टेªटर मौके पर पाए गए। सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र देवली के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि सभी कंसन्टेªटर चालू अवस्था में है। एक ऑक्सीजन कंसन्टेªटर का उपयोग मरीज का ऑक्सीजन लेवल कम होने के कारण उपयोग मे लिया जा रहा है, हालांकि मरीज की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव से नेगेटिव आ चुकी हैै।

निवाई सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में उपखण्ड अधिकारी निवाई त्रिलोक चंद मीना द्वारा बीसीएमएचओ कार्यालय का निरीक्षण कर वहां रखे ऑक्सीजन कंसन्टेªटर के रख-रखाव व उपयोग का जायजा लेकर आवष्यक दिषा निर्देष दिए गए। बीसीएमएचओ डॉ0 शैलेन्द्र सिंह ने बताया कि उपखण्ड निवाई में सीएचसी व पीएचसी के लिए 138 ऑक्सीजन कंसन्टेªटर प्राप्त हुए थे। जिनमें से 60 कंसन्टेªटर का सीएचसी निवाई व 39 कंसन्टेªटर का बीसीएमओ कार्यालय में भौतिक सत्यापन उपखण्ड अधिकारी द्वारा किया गया। शेष बचे ऑक्सीजन कंसन्टेªटर के भौतिक सत्यापन के लिए संबंधित चिकित्साधिकारी एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों को निर्देष दिए गए है तथा गाईडलाईन के अनुसार उपयोग व रख-रखाव के लिए पाबंद किया गया है।

पीपलू एसडीएम रवि वर्मा द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पीपलू में अस्पताल की सामान्य व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया गया। अस्पताल में कुल 43 ऑक्सीजन कंसन्टेªटर उपलब्ध है। जिनमें 32 विभाग से प्राप्त और 11 भामाषाहों के सहयोग से प्राप्त हुए है। सभी ऑक्सीजन कंसन्टेªटर की स्टॉक रजिस्टर में एन्ट्री पाई गई। 5 कंसन्टेªटर वार्ड में काम आ रहे है, जबकी 38 स्टोर में रखे हुए है। निरीक्षण के दौरान सीएचसी प्रभारी रामवतार माली को कंसन्टेªटरों की नियमित देख-रेख के निर्देष प्रदान किए गए। इसी तरह टांेक उपखण्ड अधिकारी नित्या के एवं मालपुरा उपखण्ड अधिकारी राकेष कुमार मीना ने भी सीएचसी व पीएचसी में ऑक्सीजन कंसन्टेªटर का भौतिक सत्यापन किया एवं संबंधित कार्मिकों को आवष्यक दिषा निर्देष दिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here