ऐतिहासिक रक्तदान एवं नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन सोडा में

0
80

मालपुरा तहसील के सोडा गांव में एक बार फिर से ऐतिहासिक रक्तदान व् नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन युवा परिषद् श्री अग्रवाल समाज चौरासी(प्रवासी)समिति एवं प्रियंका हार्ट केयर फाउंडेशन सोसायटी के संयुक्त तत्वावधान में स्व. श्रीमती भूली देवी धर्मपत्नी बद्री लाल जी जोशी कि द्वितीय पुण्य स्मृति पर किया जा रहा है। आयोजित रक्तदान शिविर को जयपुर हार्ट इन्स्टीट्यूट,जयपुर हास्पिटल एवं च्यवनगौड़ ब्राह्मण युवा महासमिति राजस्थान द्वारा मानव सेवा एवं चिकित्सा सेवा में समाज हित में एक और सराहनीय परोपकारी कदम माना जा रहा है। समिति सदस्यों व पदाधिकारियों ने क्षेत्र के युवा साथियों को शिविर को सफल बनाने का आह्वान किया है। संयोजक ने बताया कि शिविर में पहुंचने वाले रोगी किसी भी प्रकार कि पुरानी चिकित्सा सम्बंधित समस्याओं कि जानकारी (फाईल) है तो साथ लेकर आने का आग्रह किया है। शिविर के दौरान विशेषज्ञों द्वारा सेवाएं दी जाएगी। जिनमें डॉ. जी.एल. शर्मा, (हृदय रोग विशेषज्ञ), डॉ. सन्दीप निझावन (उदर रोग विशेषज्ञ), डॉ. मनीषा निझावन (चर्म रोग विशेषज्ञ), डॉ. सुरेन्द्र व्यास (शिशु एवं बाल रोग), डॉ. प्रहलाद धाकड़ (जनरल मेडिसिन), डॉ. धनराज जाट (नेत्र रोग), डॉ. श्यामसुन्दर लक्ष्कार (मष्तिष्क तंत्रिका), डॉ. आशा शर्मा (स्त्री रोग), डॉ. प्रतीक शर्मा (नाक, कान, गला रोग), डॉ. आशीष शर्मा (मूत्र रोग), विशाल रक्तदान शिविर एवं नि:शुल्क  परामर्श शिविर के सफल आयोजन में आयोजक-डॉ. जी. एल शर्मा, डॉ.पीयूष शर्मा, डॉ.आशा शर्मा, मोनिका शर्मा, विशेष सहयोग- श्रीमती प्रेम देवी चौधरी (सरपंच सोड़ा), सहयोगकर्ता-च्यवनगौड़ ब्राह्मण युवा महासमिति राजस्थान, शिविर का स्थान एवं समय दिनांक- रविवार 10 जुलाई 2022 समय प्रात 9 से दोपहर 2 बजे तक स्थान- कोठारी राजकीय विद्यालय ग्राम सोडा तहसील मालपुरा टोंक पर आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here