छत्रेश्वर महादेव मंदिर परिसर में जलमंदिर व चुग्गाघर का हुआ शुभारंभ

0
235
श्री छत्रेश्वर महादेव मंदिर पर लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक समिति सदस्यों के साथ,
श्री छत्रेश्वर महादेव मंदिर पर लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक समिति सदस्यों के साथ,

ऐतिहासिक ब्रह्मसरोवर(बम्ब तालाब)के बीचों-बीच स्थित श्री छत्रेश्वर महादेव मंदिर पर रविवार को विधायक कन्हैया लाल चौधरी, पालिकाध्यक्ष प्रतिनिधि रामकिशोर सोनी, समाज सेवी घनश्याम विजय व नोरतमल डेठानी के आथित्य में लोकार्पण समारोह आयोजित किया गया।

छत्रेश्वर महादेव मंदिर परिसर में जलमंदिर व चुग्गाघर का हुआ शुभारंभ
छत्रेश्वर महादेव मंदिर परिसर में जलमंदिर व चुग्गाघर का हुआ शुभारंभ

विधायक चौधरी ने अतिथियों के साथ छत्रेश्वर महादेव मंदिर परिसर में जनसहयोग से नवनिर्मित जलमंदिर व चुग्गा घर का शुभारंभ किया। इस दौरान बड़ी संख्या में छत्रेश्वर महादेव मंदिर समिति सदस्य एवं प्रबुद्धजन मौजूद रहे।

इस अवसर पर विधायक चौधरी ने कहा कि सनातन संस्कृति अक्षुण्य है, आक्रान्ताओं द्वारा जब-जब भी धर्म व धार्मिक आस्थाओं पर हमला किया गया तो संगठित समाज ने उसका मुंहतोड जवाब दिया है, हर मामले में अंत में सत्य की विजय सुनिश्चित है। कुछ लोग अपनी राजनीति को चमकाने के लिए सौहाद्रपूर्ण वातावरण को दूषित करना चाहते है, आदमी आते-जाते रहते है लेकिन आस्थाओं के प्रतीक हमेश बने रहते है।

, क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते विधायक चौधरी
, क्षेत्रवासियों की खुशहाली की कामना के साथ भगवान शिव की पूजा-अर्चना करते विधायक चौधरी

विधायक चौधरी ने इशारों-इशारों में वर्तमान हालातों के लिए जिम्मेदार लोगों पर कटाक्ष किया। जलमंदिर व चुग्गा घर के लोकार्पण कार्यक्रम में पहुंचे विधायक चौधरी ने जनसहयोग से 10 लाख रुपए की घोषणा की वहीं नगरपालिका की ओर से भी विकास कार्य करवाए जाने की घोषणा की।

यह भी देखे :- विधायक चौधरी ने क्षेत्र को गौरान्वित करने वाले आरएएस शर्मा को गले लगाकर दी बधाई

मालपुरा टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चोधरी ने छत्रेश्वर महादेव मंदिर परिसर में जलमंदिर व चुग्गा घर के लोकार्पण कार्यक्रम मे सामुदायिक भवन के लिए 10 लाख रुपए की घोषणा की वही साथ ही नगरपालिका से 1 लाख रुपए टीन शेड की घोषणा हुई, इस दौरान छत्रेश्वर महादेव मंदिर समिति सदस्यों ने विधायक चौधरी व नगरपालिका का आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर भगवान शिव के अनन्य भक्त विधायक चौधरी ने वेदिक मन्त्रोच्चार के साथ भगवान शिव का जलाभिषेक किया तथा क्षेत्रवासियों की खुशहाली की प्रार्थना की।

यह भी देखे :-शहर में शांति व कानून व्यवस्था कायम रखना पहली प्राथमिकता:थानाधिकारी विश्रोई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here