कोरोना से बचाव में भारतीय आयुर्वेद पद्धति रही कारगर

0
113
घर-घर औषधीय पौधा वितरण अभियान का शुभारम्भ करती पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी
घर-घर औषधीय पौधा वितरण अभियान का शुभारम्भ करती पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी

पालिकाध्यक्ष सोनी ने घर- घर औषधीय पौधों का वितरण अभियान का किया शुभारंभ

यह भी देखे :- उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए रोटरी क्लब मालपुरा ग्रीन सम्मानित

पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी ने घर-घर औषधीय पौधा वितरण अभियान का शुभारम्भ स्वयं के निजी वार्ड संख्या 19 से किया। पालिकाध्यक्ष सोनी ने रविवार को घर घर औषधी योजना पौधे वितरण अभियान के तहत नगर पालिका द्वारा वार्ड 19 व 15 में घर घर जाकर पौधे वितरित किये।

यह भी देखे :- पालिकाध्यक्ष सोनी व ईओ मीणा ने किया गोपाल गौशाला का निरीक्षण

पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी के नेतृत्व में राज्य सरकार द्वारा चलाई गई घर घर औषधी योजना के तहत हर परिवार को पौधे वितरित किए जा रहे है। पालिका अध्यक्ष सोनी ने कहा कि सम्पूर्ण विश्व में आयुर्वेद का विशेष महत्व प्रमाणित हुआ है, हर व्यक्ति के जीवनकाल में किस ना किसी मौके पर आयुर्वेद पद्धति का उपयोग होता है।

अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे

 वर्तमान कोरोनो काल में जिस प्रकार से आयुर्वेद दवाईयों, काढा आदि का उपयोग हुआ है, उससे हर व्यक्ति का लाभ मिला है। पालिका अध्यक्ष सोनी ने कहा कि सरकार की घर-घर औषधी पौधा वितरण योजना का लाभ लेकर हर परिवार को औषधीय पौधों का संरक्षण कर उपयोग करना चाहिए ताकि कोरोनों जैसी बीमारी को जड़ से खत्म किया जा सके।

यह भी देखे :- अस्पताल में विकास और सौंदर्यकरण हेतु पालिकाध्यक्षा सोनी को सौंपा प्रस्ताव पत्र

 इस मौके पर तहसीलदार ओमप्रकाश जैन, वन विभाग के रैंजर हरिसिंह हाड़ा, पार्षद सौरभ कनोजिया, सुरेंद्र राव, पालिका कर्मचारी निहाल, प्रीतम, राजेश जमादार सहित अन्य मौजूद रहे।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here