malpura निःशुल्क होम्योपैथी ईम्युनिटी बुस्टर दवा वितरित व कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया

0
77

मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान, स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर जयपुर एवं नेहरू नवयुवक मण्डल मालपुरा द्वारा लोगों को निःशुल्क होम्योपैथी ईम्युनिटी बुस्टर आर्सेनिक एलबम -30 दवाई का वितरण  किया गया  एवं कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया गया।

यह भी देखे :- सतर्कता समिति में किया 25 प्रकरणों का निस्तारण

जिसमें मुख्य अतिथि मालपुरा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा ,  ट्रस्ट महासचिव दुर्गा वर्मा तथा विशिष्ट अतिथि डॉ.नासिर नकवी, बृजलाल नगर सरपंच रेखा नामा,नेहरू युवा केन्द्र टोंक के जिला युवा अधिकारी हितेश कुमार, नेहरू नवयुवक मण्डल मण्डल अध्यक्ष नरेद्र कुमार वर्मा, अध्यक्ष उडान मानव सेवा समिति गजेन्द्र बोहरा, मनोज श्रीवास्तव अतिथिओ ने कोरोना योद्धाओं का सम्मान किया ।

यह भी देखे :- 6 वर्ष से परेशान गाड़िया लुहारों का आधार बनवाकर किया लाभान्वित

मालपुरा पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा जी ने कानून की जानकारी देते हुए महिला हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। जिसमें कोरोना से बचने के उपाय बताए तथा आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं 1000 दवाई वितरित की गई I

कार्यक्रम संयोजक कौशल किशोर वर्मा ने बताया कि कॉलेज के प्रो.डॉ.राजीव सक्सेना के नेतृत्व में टीमें गठित कर जागरूकता कार्यक्रम को सम्पूर्ण राजस्थान में चलाया जा रहा है जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों, कॉलोनियों, कच्ची बस्तियों में घर-घर जाकर लोगों, बच्चों एवं महिलायों को जागरूक तथा उन्हें पम्पलेट, मास्क, दवाई आदि वितरित किये की जा रही है I

मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान, स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर जयपुर एवं नेहरू नवयुवक मण्डल मालपुरा
मानव सेवा ट्रस्ट राजस्थान, स्वास्थ्य कल्याण होम्योपैथिक मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर जयपुर एवं नेहरू नवयुवक मण्डल मालपुरा

यह भी देखे :- ऑटो सैलेरी वितरण प्रणाली आगामी माह से

कॉलेज की प्राचार्या प्रो. डॉ. योगेश्वरी गुप्ता ने बताया कि सेंटर द्वारा कोरोना ईलाज के लिए निःशुल्क परिचर्चा एवं इम्युनिटी बूस्टर आर्सेनिक -30 दवाई ट्रस्ट के माध्यम से लोगों को उपलब्ध करवाई जा रही है I

यह भी देखे :- प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में देशवासियों के लिए चरणबद्ध वैक्सीनेशन कार्यक्रम से अचम्भित है अन्य देश:भाजपा प्रदेशाध्यक्ष पूनिया

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here