मालपुरा पालिका ने अजमेर संभाग में रचा इतिहास, एक दिन में किया 151 पटटों का वितरण, खिले पट्टा धारको के चेहरे

0
20
-मालपुरा नगरपालिका में आयोजित पट्टा वितरण समारोह में लाभार्थियों को पट्टा सौंपते विधायक, एसडीएम, पालिकाध्यक्ष व अन्य
-मालपुरा नगरपालिका में आयोजित पट्टा वितरण समारोह में लाभार्थियों को पट्टा सौंपते विधायक, एसडीएम, पालिकाध्यक्ष व अन्य

अजमेर संभाग की अन्य नगरपालिका से प्रतिस्पर्धा करते हुए मालपुरा नगरपालिका ने बुधवार को स्वर्णिम इतिहास रच दिया। एक ही दिन में पात्र लाभार्थियों को रिकार्ड 151 पट्टों का हाथों-हाथ वितरण किया। इसके लिए ईओं नवरतन शर्मा की कार्यशैली की जमकर सराहना की गई तथा अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों ने ईओं शर्मा की पीठ थपथपाई। प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के तहत नगरपालिका मालपुरा द्वारा बुधवार को कार्यालय नगरपालिका परिसर में मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैयालाल चौधरी के मुख्य आतिथ्य एवं उपखण्ड अधिकारी राम कुमार वर्मा की अध्यक्षता में पट्टा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी, उपाध्यक्ष पवन मैन्दवास्या, अधिशाषी अधिकारी नवरतन शर्मा, समस्त पार्षदगण, पट्टा प्राप्त करने वाले लाभार्थियों सहित शहर के गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी एवं अधिशाषी अधिकारी नवरतन शर्मा ने बताया कि पालिका द्वारा आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान-2021 के तहत पट्टा वितरण कार्यक्रम में स्टेट ग्रान्ट एक्ट के 93 पट्टे, राजस्थान नगरपालिका अधिनियम 2009 की धारा 69 के तहत 6 पटटे, कृषि भूमि पर बसी आवासीय योजनाओं के 48 पट्टे, नामान्तकरण के 4 पट्टों सहित कुल 151 पट्टों का वितरण किया गया। वहीं पट्टों से नगरपालिका मालपुरा को 12.58 लाख रूपये की आय हुई। विधायक चौधरी ने कहा कि पट्टा एक बहुत महत्वपूर्ण दस्तावेज है, इससे सम्पत्ति की कीमत बढ़ती है, परिवार को सन्तुष्टि मिलती है, पालिका ने एकसाथ इतने लाभार्थियों को लाभान्वित करने का सराहनीय कार्य किया है। उपखण्ड अधिकारी वर्मा ने ईओं शर्मा की कार्यशैली की सराहना करते हुए कहा कि पूर्व में भी शर्मा द्वारा बहुत अच्छे कार्य किए गए है। उन्होंने कहा कि ईओं शर्मा के सानिध्य में पालिका द्वारा 151 पट्टों का एक साथ वितरण किया गया जो कि अजमेर संभाग में बहुत बडी उपलब्धी है, उन्होंने सभी पट्टाधारको से पट्टे का पंजीयन आवश्यक रूप से करवाने की अपील की। पालिकाध्यक्ष सोनी ने कहा कि पालिका ने 151 पटटों का एक साथ वितरण किया है जो कि अजमेर संभाग में एक ही दिन में सर्वाधिक पटटे जारी करने का रिकार्ड है एवं ईओं शर्मा एवं कर्मचारियों एवं पार्षदों का धन्यवाद दिया। ईओं शर्मा ने समारोह में पधारे सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित किया एवं उपलब्धि के लिए अध्यक्ष, उपाध्यक्ष एवं पार्षदगणों एवं कर्मचारियों के सहयोग पर आभार जताया। पट्टे पाकर सभी पट्टाधारकों के चेहरे खिल उठे एवं उन्होंने पालिकाध्यक्ष सोनिया मनीष सोनी पालिकाध्यक्ष, अधिशाषी अधिकारी शर्मा एवं कर्मचारियों का धन्यवाद ज्ञापित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here