त्यौंहारों के मद्देनजर आयोजित हुई बैठक, सदस्यों ने दिए सुझाव, जिला कलक्टर ने अधिकारियों को निर्देश दिए

0
64

पंचायत समिति सभागार में जिला कलक्टर सुश्री चिन्मयी गोपाल की अध्यक्षता में बुधवार को एक आवश्यक बैठक आयोजित की गई जिसमें पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी भी मौजूद रहे। उपखंड क्षेत्र में आगामी त्यौंहारों, मेलों एवं समस्त धार्मिक पदयात्राओं के मद्देनजर कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु उपखंड क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, सामाजिक संगठनों, संस्थाओं, धर्मगुरूओं को बैठक में आमंत्रित किया गया। बैठक में रिण्डिल्या सरपंच रूचिता सैनी ने पुलिस व प्रशासन की मदद से पंचायत क्षेत्र के कल्याणपुरा में गत दो तीन साल से हो रहे अतिक्रमण को हटवाने पर आभार जताया। एडवोकेट गीता वालिया ने सुरक्षा सखी के गठन पर एसपी का आभार जताते हुए सरकारी विद्यालयों में विद्यालय की छुटटी के समय पुलिस जाब्ता तैनात करने का सुझाव दिया। एडवोकेट रवि कुमार जैन ने कस्बा चौकी पर जाब्ता लगाए जाने पर एसपी का धन्यवाद ज्ञापित किया। मनोनीत पार्षद मरगुब अहमद ने ईद के त्यौहार पर पानी की समुचित व्यवस्था बनाए रखने तथा विद्युत कटौती नहीं करने तथा माकुल व्यवस्थाएं बनाने की मांग की। एडवोकेट हमीद ने टोडा रोड पर मृत मवेशी नहीं डालने, हादसों का कारण बन रहे गड्ढों को भरवाने, सडक़ मार्ग के दोनों तरफ सडक़ पर फैल रहे बंबूलों को कटवाने की मांग की। बैठक में सदस्यों ने ईद के त्यौहार सहित कावड़ यात्रा के लिए प्रशासन द्वारा पूर्व में तय किए गए रास्तों से ही जुलूस व पदयात्राएं निकालने की बात कही। पालिकाध्यक्ष आशा नामा ने त्यौहारों पर नगरपालिका की ओर से किए जाने वाली सभी प्रकार की व्यवस्थाओं को करने का आश्वासन देते हुए कहा कि शहर में नगरपालिका की ओर से पूर्व में लगाए गए सभी कैमरे सूचारू  रूप से संचालित है। तथा नवीन स्थानों के लिए टैण्डर जारी कर दिए गए है। बैठक में जिला पुलिस अधीक्षक मनीष त्रिपाठी ने कहा कि दोनों ही समुदायों के प्रबुद्धजनों की ओर से त्यौहारों पर आपसी भाईचारा व शांति व सौहार्द बनाए रखने की बात कहना सराहनीय है। ऐसे में पुलिस की भूमिका व्यवस्थाएं बनाने तक है पुलिस व प्रशासन का त्यौहारों पर पूर्ण सहयोग मिलेगा। राजस्थान सरकार की ओर से सभी प्रकार की धार्मिक पदयात्राओं में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध लगाया हुआ है जिसकी उपखण्ड क्षेत्र में सख्ती से पालना की जाएगी। प्रशासन की ओर से तय किए गए निर्धारित मार्गाे से ही जुलूस व पदयात्राएं निकाली जा सकेगी। एसपी त्रिपाठी ने कहा कि पुलिस असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्ती से लगातार कार्यवाही कर रही है चाहे वो तेज पटाखों के आवाज में चलाने वाले वाहन हो या सोश्यल मिडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी, पोस्ट करने, स्टेटस लगाकर माहौल खराब करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेगी। एसपी ने कहा कि जिला मुख्यालय की तर्ज पर मालपुरा में भी विद्यालयों के बाहर शक्ति वाहिनी महिला कांस्टेबलों की तैनातगी की जाएगी। एसपी ने बताया कि सोश्यल मिडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वाले असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने में टोंक जिला पुलिस प्रदेश में अव्वल स्थान पर है। माहौल खराब करने वाले लगभग दो सौ से अधिक असामाजिक तत्वों पर कार्रवाई अमल में लाई जा चुकी है। एसपी ने जिले में पर्यावरण संतुलन बनाए रखने के लिए पुलिस विभाग की ओर से जिले में लगभग एक लाख पौधे लगाने के लक्ष्य में सभी लोगों को अपना सहयोग देने तथा कावड़ यात्रा में भाग लेने वाले कावडिय़ों सहित पदयात्रियों को पदयात्रा के साथ-साथ पदयात्राओं के मार्ग में जगह-जगह पौधे लगाने का आह्वान किया। जिला कलक्टर चिन्मय गोपाल ने कहा कि असामाजिक तत्वों को चिन्हित करने, तत्काल पुलिस को सूचना देकर जागरूक नागरिक होने का अपना दायित्व निभाए। समाज में शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने में सभी लोगों का सकारात्मक सहयोग होना चाहिए। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश में हो रही घटनाओं को लेकर प्रशासन की ओर से सोश्यल मिडिया पर पूरी निगरानी है ऐसे में सभी अभिभावक अपने बालकों को मोबाईल प्रयोग के दौरान बरतने वाली सावधानियों पर आपस में चर्चा करे। जिला कलक्टर ने त्यौहार के समय पानी, बिजली की समुचित व्यवस्था में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं बरतने के विभागीय अधिकारियों को निर्देश दिए। सानिवि के अधिकारियों को बरसात के मौसम में क्षतिग्रस्त मार्गों की पूर्व में ही मरम्मत करने के निर्देश दिए। जिला कलक्टर ने दोनों समुदाय के लोगों को त्यौहार पर एक-दूसरे के त्यौहार का आदर करने, आपसी भाईचारे व प्रेम के साथ त्यौहार मनाने की अपील की। बैठक में उपखण्ड अधिकारी रामकुमार वर्मा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा, वृताधिकारी सुशील मान, थाना प्रभारी कैलाश विश्रोई, पंचायत समिति प्रधान सकराम चौपड़ा, पालिकाध्यक्ष आशा महावीर नामा, तहसीलदार जी.आर.बैरवा, विकास अधिकारी महेन्द्र कुमार जैन, अधिशासी अधिकारी सुरेन्द्र मीणा सहित सभी विभागों के ब्लॉक स्तरीय अधिकारी, सीएलजी सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here