राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक सम्पन्न

0
37
All India Congress Committee General Secretary Rajasthan in-charge Ajay Maken
All India Congress Committee General Secretary Rajasthan in-charge Ajay Maken

राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के पदाधिकारियों की बैठक प्रदेशाध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा की अध्यक्षता में आज प्रदेश कांग्रेस मुख्यालय में सम्पन्न हुई, जिसमें अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजस्थान प्रभारी अजय माकन भी सम्मिलित हुए।

अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे

बैठक में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा ने अपने एक वर्ष का कार्यकाल पूर्ण करने पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी की उपलब्धियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया तथा प्रदेश अध्यक्ष  गोविन्दसिंह डोटासरा ने अपने कार्यकाल की महत्वपूर्ण उपलब्धियों की रिपोर्ट बुकलेट के रूप में एआईसीसी महासचिव व राजस्थान प्रभारी अजय माकन को सौंपी। बैठक को सम्बोधित करते हुए राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि माकन के मार्गदर्शन में संगठन ने पिछले एक वर्ष में जबरदस्त कार्य किया है जिसका परिणाम है कि राजस्थान में सम्पन्न तीन विधानसभा उप चुनाव में कांग्रेस पार्टी ने दो विधानसभा क्षेत्रों में बड़े बहुमत से चुनाव जीता तथा एक विधानसभा क्षेत्र में जीत के निकट पहुँचे, इसी प्रकार प्रदेश में सम्पन्न नगर निकाय चुनाव तथा पंचायत चुनाव में कंाग्रेस पार्टी ने जबरदस्त सफलता हासिल की।  उन्होंने कहा कि प्रभारी महासचिव माकन के मार्गदर्शन में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी सन् 2023 में प्रदेश में पुन: चुनाव जीत कांग्रेस की सरकार प्रदेश में पुर्नस्थापित करने में सफलता प्राप्त करेगी ।

यह भी देखे :- विकलांग सेवा समिति द्वारा दिव्यांगजन का किया गया सम्मान

उन्होंने कहा कि कांग्रेस पदाधिकारीगण सुनिश्चित करेंगे कि सरकार की जो भी लोक कल्याणकारी योजनाएं है उनका प्रचार-प्रसार गाँव-गाँव, ढाणी-ढाणी तक हो ताकि आमजन इन योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारीगण अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में जाएं तब जहाँ पार्टी कार्यालय हेतु नए भवन की आवश्यकता है वहाँ स्थानीय कार्यकर्ताओं से मिलकर स्थान का चिह्नीकरण किया जाए जिससे भूमि क्रय करने अथवा उसके आवंटन की प्रक्रिया प्रारम्भ की जा सके। उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारीगण अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में ऐसे युवा जो जिला परिषद् सदस्य अथवा प्रधान बने है जिनमें पार्टी को मजबूत करने तथा जनता के लिए कार्य करने की क्षमता हो उनका चिह्नीकरण कर पार्टी को अवगत करवाया जाए।

यह भी देखे :- बीड-गनवर में पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, प्राथमिक उपचार पेटिका का वितरण

 उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारीगण अपने-अपने प्रभार क्षेत्रों में बीएलए की नियुक्त करने के कार्य को सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि पदाधिकारीगण अपने-अपने प्रभार क्षेत्र में नगरपालिका एवं नगर निकायों में जहाँ कांग्रेस का बहुमत नहीं है, सभी जनप्रतिनिधियों से अलग-अलग मिलकर नेता प्रतिपक्ष हेतु नाम का सुझाव प्रेषित करें। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री जब अपने प्रभार क्षेत्रों का दौरा करेंगे तो उसकी सूचना प्रभारी पदाधिकारी को दी जाएगी जिसे संगठन के मार्फत आमजनता के कार्य सरकार द्वारा सम्पन्न करवाये जाएंगे।

अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे

अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव व राजस्थान प्रभारी अजय माकन ने बैठक को सम्बोधित करते हुए कहा कि उनके द्वारा पिछले दो दिनों में प्रदेश के सभी कांग्रेस तथा कांग्रेस से सम्बद्ध विधायकों से मिलकर उनकी राय जानी है जिसका मुख्य उद्देश्य सत्ता एवं संगठन में बेहतरीन समन्वय स्थापित कर सन् 2023 में होने वाले विधानसभा चुनावों में कांग्रेस की सरकार पुन: स्थापित हो सके। उन्होंने कहा कि संगठन के पदाधिकारियों के माध्यम से पूरे राजस्थान का फीडबैक उन्हें प्राप्त होता है जिसके आधार पर संगठन की आगामी गतिविधियाँ तय की जाएंगी। उन्होंने कहा कि प्रदेश के सभी कांग्रेस कार्यकर्ता एकजूट होकर रहे तो किसी भी ताकत का सामना कर विजय प्राप्त करने में सक्षम है। उन्होंने कहा कि आज हमारी लड़ाई जिन शक्तियों से है वो सत्ता प्राप्त करने हेतु किसी भी निम्न स्तर पर गिर सकते है, किन्तु यदि कांग्रेस कार्यकर्ता एकजूट होकर सामना करें तो कोई ताकत कांग्रेस को हरा नहीं सकती।

यह भी देखे :- राम कुमार वर्मा होंगे मालपुरा के नए उपखंड अधिकारी

उन्होंने कहा कि प्राप्त फीडबैक के आधार पर मंथन कर बहुत ही कम समय में निष्पक्ष एवं योग्य व्यक्तियों से जिलाध्यक्ष एवं ब्लॉक अध्यक्ष के पद भर दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि ब्लॉक अध्यक्षों के माध्यम से बीएलए नियुक्त किए जाएंगे जो कि पार्टी को कैडर बेस्ड संगठन बनाने हेतु एक महत्वपूर्ण कदम होगा। उन्होंने कहा कि शीघ्र ही प्रदेश में कांग्रेस कार्यकर्ताओं एवं नेताओं के लिए संभाग स्तर पर टे्रेनिंग कैम्प आयोजित किए जाएंगे जिसके माध्यम से नए कार्यकर्ताओं को वरिष्ठ नेताओं एवं प्रशिक्षकों द्वारा कांग्रेस की विचारधारा एवं रीति-नीति से अवगत करवाने के साथ ही कांग्रेस संस्कृति में ढालने का कार्य किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रभारी मंत्री जब भी अपने प्रभार वाले क्षेत्रों में जाए तो प्रदेश पदाधिकारी उनके साथ कार्यकर्ताओं के बीच जाए तथा स्थानीय कार्यकर्ताओं से मिलकर जनहित के कार्यों को करवाने हेतु प्रयास करें। उन्होंने कहा कि देश के हर गाँव, ढाणी एवं मौहल्लों में कांग्रेस की विचारधारा का अनुसरण करने वाले लोग रहते है तथा जनता का जो प्रेम और विश्वास कांग्रेस के प्रति है उसके फलस्वरूप प्रदेश में पुन: कांग्रेस पार्टी अपनी सरकार बनाएगी।

बैठक में राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामलाल जाट ने भारतीय जनता पार्टी द्वारा प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के विरूद्ध झूठे तथ्यों के आधार पर किए जा रहे दुष्प्रचार की निंदा करते हुए भ्रष्टाचार में लिप्त आरएसएस पदाधिकारी निम्बाराम की शीघ्र गिरफ्तारी की माँग सरकार से करने का प्रस्ताव पेश किया जिसे समस्त पदाधिकारीगण ने सर्वसम्मति से पारित किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here