पशुपालको की आय बढ़ाने के उपायों पर संगोष्ठी का आयोजन

0
60
: केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में किसान-वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन।
: केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में किसान-वैज्ञानिक संगोष्ठी का आयोजन।

भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान अविकानगर में अनुसुचित जाति उपयोजना व फॉर्मर फर्स्ट परियोजना के तहत् एक किसान-वैज्ञानिक संगोष्ठी एवं जीवनोपार्जन उपयोगी सामग्री वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।

अपने उत्पाद, ब्रांड या प्रतिष्ठान के प्रचार-प्रसार हेतु अखबार व वेबसाइट पर विज्ञापन देने हेतु संपर्क करे

कार्यक्रम में मुख्य अतिथि टोंक- सवाईमाधोपुर सांसद सुखबीर जौनापुरिया , विशिष्ट अतिथि विधायक कन्हैया लाल,  एवं अतिथि सरोज बंसल, जिला प्रमुख टोंक एवं सकराम चौपडा,प्रधान पंचायत समिति मालपुरा ने भाग लिया। 

इस अवसर पर सांसद सुखबीर जौनापुरिया ने किसानोन्मुखी सरकारी योजनाओं का किसान अधिक से अधिक फायदा उठायें और संस्थान में परिचालित योजनाओं एवं तकनीकों से जुडकर किसान अपनी आय बढ़ा सकते |

यह भी देखे :- 250 जानवरों का उपचार कर पशुपालकों को प्राथमिक उपचार पेटिका का वितरण किया

विधायक कन्हैया लाल ने बताया कि मालपुरा क्षेत्र के ज्यादा से ज्यादा किसान फसल बीमा से जोडे गये है। और प्राकृतिक आपदा जैसे अकाल के दौरान 100 करोड़ रूपये से भी ज्यादा का फसल मुवावजा दिलाया जा चुका है।

कार्यक्रम में सांसद टोंक-सवाईमाधोपुर, सुखबीर सिंह जौनापुरिया मुख्य अतिथि
कार्यक्रम में सांसद टोंक-सवाईमाधोपुर, सुखबीर सिंह जौनापुरिया मुख्य अतिथि

इस अवसर पर जिला प्रमुख एवं पंचायत समिति प्रधान ने भी किसानों को सम्बोधित करते हुये कहा है कि भारत सरकार का अविकानगर जैसा संस्थान किसान हितार्थ कई परियोजना चलाकर क्षेत्र के किसानों को लाभांवित कर रहा है।

यह भी देखे :- बीड-गनवर में पशु स्वास्थ्य शिविर का आयोजन, प्राथमिक उपचार पेटिका का वितरण

 संस्थान के निदेशक डॉ अरूण कुमार तोमर ने अपने उद्बोधन में बताया कि संस्थान ने मालपुरा क्षेत्र के 49 गाँवों को गोद ले रखा है और इन गाँवों के किसानों के कृषि एवं पशुपालन से सम्बन्धित सभी समस्याओं का समाधान संस्थान के वैज्ञानिकों द्वारा समय समय पर किया जाता है। किसान भी संस्थान से अच्छी तरह से जुड़े हुए है। संगोष्ठी के समन्वयक डॉ एस. सी. शर्मा ने धन्यवाद प्रस्ताव पेश किया एवं डॉ. अजय कुमार ने कार्यक्रम का संचालन किया।

भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद् के अंतर्गत केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान के उत्तरी शीतोष्ण क्षेत्रीय केंद्र गड़सा द्वारा “भेड़ एवं खरगोश पालन” पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here