ओजोन दिवस मनाया स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में हुआ आयोजन

0
52
Ozone Day celebrated organized in Swami Vivekananda Government Model School
Ozone Day celebrated organized in Swami Vivekananda Government Model School

स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल मालपुरा में शुक्रवार को ओजोन दिवस मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय के छात्रों द्वारा पर्यावरण की सुरक्षा व ओजोन परत के हो रहे क्षरण पर विचार प्रकट किए। कक्षा 6 की छात्रा अर्यमा ने अपने भाषण में ओजोन परत के क्षरण को रोकने व प्रतिवर्ष पेड़ लगाकर उनकी सुरक्षा हेतु प्रयास करने की अपील की। व्याख्याता दिनेश मीणा ने भी इस अवसर पर विद्यार्थियों को प्रेरित करते हुए अधिकाधिक वृक्ष लगाने का आह्वान किया। कार्यवाहक प्रधानाचार्य जगमोहन मीणा ने बताया कि ओजोन परत के क्षरण से कैंसर व त्वचा संबंधी रोगों का प्रसार होता है और इसे रोकने व स्वस्थ जीवन के लिए जागरूक होकर वृक्षारोपण करना चाहिए वही ग्लोबल वार्मिंग से बचाव के लिए शीतलक उपकरणों का प्रयोग कम से कम व संयमित होकर करना चाहिए। शाला इंचार्ज ने नन्ही बालिका अर्यमा त्रिपाठी को इस अवसर पर पुरस्कृत भी किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here