श्री हनुमान जन्मोत्सव पर पंचकुंडीय यज्ञ का आयोजन

0
14

शनिवार को प्रात:काल श्री हनुमान जन्मोत्सव के उपलक्ष में श्री घाणा का बालाजी मंदिर में श्री घाणा का बालाजी विकास समिति के सहयोग से गायत्री शक्तिपीठ मालपुरा द्वारा जनकल्याण एवं विश्व शांति के निमित्त पंचकुंडीय यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें देवार्चन के पश्चात गायत्री मंत्र के साथ महामृत्युंजय मंत्र और रामरक्षा स्तोत्र की आहुतियां भी दी गई तथा संगीतमय आहुतियों से तो यज्ञकर्ताओं के अलावा मंदिर में उपस्थित सभी श्रद्धालु अत्यंत आनंदित हो उठे। यज्ञ के आचार्य गायत्री शक्तिपीठ के श्री सुरेश उपाध्याय तथा सहयोगी श्री राधेश्याम शर्मा (मोर) रहे। यज्ञ में यजमान व यज्ञकर्ता के रूप में डॉ श्यामसुंदर बैरवा, वैद्य रमेश चंद्र शर्मा, रमेश चंद्र पारीक, रामस्वरूप शर्मा, वेणीगोपाल जालान, लक्ष्मण वर्मा(पैंटर), कन्हैया लाल मीणा, हर्षवर्धन गालव, नरेंद्र शंकर शर्मा आदि जोड़े के साथ तथा गोविन्द नारायण विजय, गीताप्रचारमंडल के सत्संग आनंददास, श्रवण सोनी, गोपाल माहेश्वरी सहित बड़ी संख्या में उपस्थित होकर श्रद्धालुओं ने यज्ञ में आहुतियां देकर सबके मंगल की कामना की। उक्त जानकारी श्री हर्षवर्धन गालव अध्यक्ष श्री घाणा का बालाजी विकास समिति एवं श्री सुरेश उपाध्याय गायत्री शक्तिपीठ मालपुरा द्वारा दी गई। श्री बारादरी बालाजी मंदिर पुरानी तहसील मालपुरा छप्पन भोग की झांकी महिला सत्संग शाम को 7 बजे महाआरती एवं सामूहिक हनुमान चालीसा पठन आयोजित किया गया। शहर के बैसख्या बालाजी, सीताराम जी की बगीची, बारादरी बालाजी, चिंताहरण बालाजी, नसियां बालाजी, ब्रहसरोवर उद्यान वाले बालाजी, घाणा के बालाजी, बालाजी छत्रेश्वर महादेव मंदिर, बस स्टैण्ड बालाजी, ब्रह्म तालाब सिद्धी विनायक बालाजी मंदिर, बगीची वाले बालाजी, बेरी बालाजी दूदू रोड, फलौदी बालाजी सहित अन्य मंदिरों में विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम सम्पन्न हुए। शहर के सभी हनुमान मंदिरों में आध्यात्मिक आयोजन से सम्पूर्ण शहर में धर्ममय वातावरण छाया रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here