साल का पहला सूर्य ग्रहण देखकर रोमांचित हुए शहरवासी, मालपुरा शहर में सूर्य ग्रहण का दिखा अदभुत नजारा

0
43

मालपुरा शहर में सूर्य ग्रहण का अदभुत नजारा दिखा। लोगों ने फोटोग्राफिक फिल्म और काले चश्मे आदि से सूर्य ग्रहण को देखा। सूर्य ग्रहण शुरू होते ही धीरे-धीरे सूर्य पर छाया बढ़ने लगी ओर रोशनी कम होती चली गई। सदी का दुर्लभ और साल का पहला सूर्य ग्रहण सुबह शुरू हुआ। दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब खत्म होने वाले इस ग्रहण का अद्भुत और अभूतपूर्व नजारा देखने को मिला। शहर में सुबह से तो मौसम सामान्य ही था, लेकिन ग्रहण का समय शुरू होते ही धीरे-धीरे आसमान का नजारा बदलने लगा। दोपहर के 12 बजे के करीब मालपुरा व आसपास के इलाकों में शाम की तरह अंधेरा छा गया।। सूर्यग्रहण के दौरान अधिकांश लोगों घरों में ही रहे और बाजार में आवाजाही कम रही। सूर्यग्रहण के दौरान लोग घरों में ही रामधुनी, संकीर्तन और भजन गाते रहे। सूर्यग्रहण की समाप्ति के बाद ही मंदिरों में भगवान का अभिषेक कर आरती की गई। इसके बाद लोगों ने दानपुण्य किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here