ब्लॉक कांगे्रस कमेटी की ओर से गौरव यात्रा पर विरोध प्रदर्शन

0
39

ब्लॉक कांगे्रस कमेटी की ओर से मुख्यालय पर गुरूवार को मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे द्वारा निकाली जा रही गौरव यात्रा पर विरोध-प्रदर्शन किया जाएगा। ब्लॉक कांगे्रस कमेटी के ब्लॉक अध्यक्ष रामदेव बैरवा ने बताया कि राजस्थान गौरव यात्रा के तहत मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे 28 सितम्बर को टोडारायसिंह में पहुंचेगी जहां आमसभा का आयोजन किया जाएगा। बैरवा ने बताया कि एक ओर जहां हर वर्ग दुखी व कुशासन से त्रस्त है वहीं भाजपा की ओर से गौरव यात्रा निकाली जा रही है। विधानसभा क्षेत्र के लोग समस्याओं से घिरे हुए है तथा कई बार ज्ञापन, प्रदर्शन व धरने देने के बावजूद आज तक आमजन की समस्याओं का समाधान नहीं किया गया है ऐसे में भाजपा को गौरव यात्रा निकालने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने बताया कि ब्लॉक कांगे्रस मुख्यमंत्री की गौरव यात्रा का पुरजोर तरीके से विरोध करती है और मांग करती है कि जनसमस्याओं का समाधान अविलम्ब किया जाए। बैरवा ने बताया कि क्षेत्र के लोगों की समस्याओं को लेकर समय-समय पर कांगे्रस की ओर से सभी मुद्दो को शामिल करते हुए ज्ञापन दिए गए लेकिन आज तक किसी एक समस्या का भी समाधान नहीं किया गया। थोथे वायदों से सत्ता तक पहुंची भाजपा की असलियत अब जनता समझ चुकी है तथा आगामी विधानसभा चुनावों में अपने वोट की ताकत से इस सरकार का तख्ता पलटने को आतुर है। बैरवा ने बताया कि गुरूवार को पंचायत समिति के बाहर बने मेदान पर ब्लॉक कांगे्रस कमेटी की ओर से टेंट लगाकर धरना दिया जाएगा तथा जिला एवं स्थानीय स्तर पर कांगे्रस के सभी संगठनों एवं कांगे्रसजन की ओर से क्षेत्र में व्याप्त समस्याओं, किसानों को खराबे का मुआवजा दिलाने, कृषि ऋण को माफ करवाने, ग्रामीण क्षेत्रों की पेयजल सहित अन्य समस्याओं, नगरपालिका मालपुरा की निष्क्रियता से ठप्प पडी व्यवस्थाओं सहित भाजपा की अन्य विफलताओं को उजागर करते हुए गौरव यात्रा पर विरोध जताया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here