राष्ट्रीय बालिका दिवस पर रैली निकाल कर दिया जागरूकता का संदेश

0
51

राष्ट्रीय बालिका दिवस पर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी विद्यालयों में जागरूकता रैली सहित विभिन्न कार्यक्रमों एवं प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें विजेता रहे प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम प्रभारी राजकुमार वर्मा ने बताया कि विधिक सेवा प्राधिकरण टोंक शाखा मालपुरा के निर्देशानुसार राजकीय उमा विद्यालय मालपुरा में शुक्रवार को अनिवार्य बालिका शिक्षा के अधिकार एवं बालिका शिक्षा पर निबंध लेखन, पोस्टर प्रतियोगिता, वाद-विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इससे पूर्व छात्राओं ने इस संदर्भ में रैली निकाल कर बालिका शिक्षा को बढावा देने का संदेश दिया। रैली का शुभारम्भ कार्यवाहक प्रधानाचार्य अब्दुल मजीद ने हरी झण्डी दिखाकर किया। स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल में बालिका दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भाषण, कवितापाठ, नृत्य हित अन्य विधाओं का प्रदर्शन किया। कार्यक्रम की अध्यक्षा अलका राठौड को बनाया गया वहीं अन्य शिक्षकों ने भी उदबोधन दिया। प्रधानाचार्य जगदीश सिंह ने भारतीय समाज एवं देशहित में बालिकाओं का योगदान, महत्व बताते हुए बालिका शिक्षा पर जोर दिया। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द त्रिपाठी द्वारा किया गया। तत्पश्चात इस अवसर पर विद्यार्थियों की रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here