शिक्षक समाज का दर्पण, कोरोना काल की सेवाएं भी सराहनीय:विधायक चौधरी

0
14
मालपुरा में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलास्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में मंचस्थ अतिथिगण एवं कार्यक्रम में शिरकत करते शिक्षक साथी
मालपुरा में राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय के जिलास्तरीय शैक्षिक सम्मेलन में मंचस्थ अतिथिगण एवं कार्यक्रम में शिरकत करते शिक्षक साथी

फलौदी बालाजी मंदिर के पास स्थित कोमल पैराडाइज में सोमवार को राजस्थान शिक्षक संघ (राष्ट्रीय) द्वारा जिला स्तरीय शैक्षिक सम्मेलन आयोजित हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि मालपुरा टोडारायसिंह विधायक कन्हैयालाल चौधरी, जिला प्रमुख सरोज बंसल, विभाग प्रचारक सांगानेर विनायक, नगर पालिका अध्यक्ष सोनिया सोनी, पंचायत समिति प्रधान सकराम चोपड़ा, पूर्व जिला परिषद सदस्य नरेश बंसल, भामाशाह एवं समाजसेवी लालचंद तिवाड़ी, समाजसेवी मनीष सोनी, बहादुर सिंह गुर्जर, प्रदेश प्राध्यापक प्रतिनिधि राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय जगदीश लाल गुर्जर, विभाग संगठन मंत्री राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय राजेंद्र प्रसाद शर्मा, पर्यवेक्षक जिला शैक्षिक सम्मेलन राष्ट्रीय महावीर वर्मा, तहसील अध्यक्ष बंशीलाल शर्मा, तहसील मंत्री प्रवीण कुमार वर्मा ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जलाकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित शिक्षकों को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि विधायक कन्हैयालाल चौधरी ने कहा कि शिक्षक समाज का दर्पण है, शिक्षक ही बालक का भविष्य है। माता पिता के बाद बालक को सही मार्गदर्शन देने का कार्य शिक्षक की करता है और कोरोना काल में शिक्षकों ने बालकों को ऑनलाइन शिक्षा देकर जो योगदान दिया है वह अपूरणीय है। उन्होंने बालकों में अच्छे संस्कार देने की बात कही। समारोह की अध्यक्षता करते हुए जिला प्रमुख सरोज बंसल ने कहा कि शिक्षक और विद्यार्थी दोनों एक सिक्के के दो पहलू हैं शिक्षक विद्यार्थी को जीवन जीने की सही कला सिखाता है। एक शिक्षित बालक देश का भविष्य है देश के भविष्य को सुंदर बनाने में शिक्षकों का महत्वपूर्ण योगदान है। इस दौरान भामाशाह नन्दकिशोर यादव डिग्गी, प्रहलाद कांदला भी मौजूद रहे। मंच संचालन महेंद्र कुमार शर्मा ने किया। सभी अतिथियों का स्थानीय तहसील कार्यकारिणी की ओर से स्वागत किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here