अवैध बजरी परिवहन करते तीन ट्रैक्टर-ट्राली पुलि ने की जप्त, एक चालक गिरफतार, बजरी माफियाओं मे मचा हडक़म्प

0
49

पचेवर- थाना पुलिस द्वारा अवैध बजरी माफियाओं के विरूद्व की गई कार्रवाई में बजरी से भरी तीन टै्रक्टर-ट्रालियों को जप्त किया गया। इस दौरान दो ट्रैक्टर चालक मौके का लाभ उठाकर फरार हो गए, जबकि पुलिस ने एक चालक को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की है। थानाधिकारी नरेन्द्रसिंह ने बताया कि जिला पुलिस अधिक्षक के आदेशानुसार तथा एएसपी व सीओ मालपुरा के निर्देशन में अवैध बजरी माफियाओं के विरूद्व जारी अभियान के तहत कार्रवाई की गई। इससे कार्रवाई के दौरान बजरी से भरी तीन ट्रैक्टर-ट्रालियो को जप्त कर एक  चालक को भी गिरफतार किया। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को राजपुराबास से कल्याणनगर के मध्य पुलिस गश्त कर रही थी। इस दौरान  बजरी से भरे तीन टै्रक्टर मय ट्राली आते नजर आए। जब पुलिस वाहनों की ओर पहुंची तो दो ट्रैक्टर चालक मौके से फरार हो गए। परन्तु पुलिस ने एक ट्रैक्टर चालक प्रधान पुत्र काना बागरीया निवासी अजीतपुरा थाना पचेवर को अवैध बजरी परिवहन करने के आरोप में गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की। वाहनों की जप्ती के साथ ही वाहन चालको के विरूद्व एमएमआरड़ी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया। एक साथ अवैध बजरी परिवहन करने के आरोप में पुलिस द्वारा तीन टै्रक्टर-ट्राली जप्त करने की जानकारी मिलते ही बजरी माफियाओं में हडक़म्प मच गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here