लक्ष्मीबाई महिला महाविद्यालय में युवा सप्ताह आरोहण का आयोजन

0
48

कस्बे में सदरपुरा रोड़ पर स्थित लक्ष्मीबाई महिला महाविद्यालय में युवा सप्ताह आरोहण का शुभारम्भ गुरूवार को किया गया। इस कार्यक्रम की शुरूआत महाविद्यालय निदेशक अवधेश शर्मा एवं प्राचार्य डॉ. रामराज शर्मा ने मां शारदे और युवाओं के आदर्श स्वामी विवेकानन्द के छायाचित्र के समक्ष दीप जलाकर करते हुए कार्यक्रम का उद्घाटन किया। निदेशक शर्मा ने अपने उद्बोधन में बताया कि महाविद्यालय में इस प्रकार के कार्यक्रम छात्राओं में रचनात्मक एवं सृजनात्मकता का विकास करने में अहम भूमिका निभाते है। महाविद्यालय में अध्ययन के साथ-साथ इस प्रकार के कार्यक्रम भी आज की आवश्यकता है। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सुनिता गौत्तम ने बताया कि युवा सप्ताह आरोहण 2019-20, 01 जनवरी से 03 जनवरी तक चलेगा जिसमें विभिन्न कार्यक्रम रंगोली प्रतियोगिता, मेहन्दी प्रतियोगिता, खेल-कूद, बिना आग के व्यंजन प्रतियोगिता, वाद-विवाद, आंसू भाषण, तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ प्रतियोगिताऐं एवं कई कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे। आरोहण 2019-20 कार्यक्रम के तहत प्रथम व द्वितीय दिन विभिन्न सदनों के द्वारा अनेक प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया जिसमें रंगोली प्रतियोगिता में मीराबाई सदन प्रथम तथा अनन्या सदन द्वितीय रहा। दौड़ 100 मी. में अनन्या सदन से पूजा सैनी प्रथम तथा सूरमा चौधरी द्वितीय स्थान रही, दौड़ 200 मी. में वैदेही सदन से शिमला सैनी प्रथम तथा समोदरा द्वितीय तथा मीराबाई सदन से नीलू गुर्जर द्वितीय रही, गोलाफैंक प्रतियोगिता मे मीराबाई सदन से कल्पना प्रथम तथा पन्नाधाय सदन से अल्का द्वितीय स्थान रही, चम्मच दौड़ प्रतियोगिता में पन्नाधाय सदन से निकिता शर्मा प्रथम तथा मीराबाई सदन से सोनू द्वितीय स्थान रही, मटकी फोड प्रतियोगिता में अहिल्याबाई सदन से साक्षी जैन प्रथम रही, कक्ष सजावट में पन्नाधाय सदन प्रथम व पदमावती सदन द्वितीय रहा एवं विचित्र वेशभूषा में पन्नाधाय सदन प्रथम तथा वैदेही सदन द्वितीय रथान पर रहा। बिना के आग के व्यंजन प्रतियोगिता में पन्नाधाय सदन प्रथम तथा मीराबाई सदन द्वितीय स्थान पर रहा, आर्ट एण्ड क्राफ्ट प्रतियोगिता में पन्नाधाय सदन प्रथम व मीराबाई सदन द्वितीय स्थान पर रहा, एकल नृत्य में मीराबाई सदन प्रथम तथा पन्नाधाय सदन द्वितीय स्थान पर रहा तथा सामूहिक नृत्य में पन्नाधाय सदन प्रथम व मीराबाई सदन द्वितीय स्थान पर रहा। इस कार्यक्रम को लेकर महाविद्यालय की छात्राएं अपार उत्साह के साथ बढ़-चढ़ कर भाग ले रही है। इस अवसर पर, डॉ. सुनिता गौतम, बृजेश शर्मा, उर्वशी गौत्तम, सुमन वर्मा, वैशाली राजावत अरविन्द व्यास, अरविन्द गौत्तम, गणेश शर्मा, बुद्धिप्रकाश सैनी एवं अशोक वैष्णव आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here