सरपंच पद के लिए 285 तथा पंच पद के लिए 862 प्रत्याशी मैदान में

0
39

निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण पदाधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा ने बताया कि सोडा में सरपंच पद के लिए 7 व वार्ड पंच के लिए 24, सीतारामपुरा में सरपंच पद के लिए 9 व वार्ड पंच के लिए 14 प्रत्याशी जबकि 3 वार्ड पंच निर्विरोध, सोडा बावडी में सरपंच पद के लिए 8 व वार्ड पंच के लिए 24, लावा में सरपंच पद के लिए 4 व वार्ड पंच के लिए 42 जबकि 4 वार्ड पंच निर्विरोध, धौली में सरपंच पद के लिए 4 व पंच पद के लिए 24 जबकि 3 वार्डपंच निर्विरोध, कलमंडा में सरपंच पद के लिए 4 व वार्ड पंच के लिए 20 प्रत्याशी जबकि 3 वार्ड पंच निर्विरोध, कडीला में सरपंच पद के लिए 5 व पंच के 16 जबकि 5 वार्डपंच निर्विरोध, चबराना में सरपंच के 11 व पंच के 8 जबकि 5 निर्विरोध, तिलांजू में सरपंच के 7 व वार्ड पंच के लिए 21 जबकि 3 वार्ड पंच निर्विरोध, टोरडी में सरपंच के 4 व पंच के लिए 37 जबकि 6 वार्ड पंच निर्विरोध, डूंगरीकला में सरपंच के 10 व पंच के लिए 31 जबकि 3 वार्ड पंच निर्विरोध, चांदसेन में सरपंच के 10 व पंच के 33 जबकि 3 वार्डपंच निर्विरोध, डिग्गी में सरपंच के 16 व पंच के लिए 87 जबकि एक वार्डपंच निर्विरोध, गनवर में सरपंच के 11 व पंच के लिए 15 जबकि 4 वार्ड पंच निर्विरोध, बरोल में सरपंच के 6 व पंच के 15 जबकि तीन वार्डपंच निर्विरोध, चावंडिया में सरपंच के 5 व वार्ड पंच के 19 जबकि एक वार्डपंच निर्विरोध किरावल में सरपंच के 8 व वार्ड पंच के 19 जबकि 4 वार्डपंच निर्विरोध, देशमा में सरपंच के 7 व वार्ड पंच के 11 जबकि चार वार्डपंच निर्विरोध, मलिकपुर में सरपंच के 9 व पंच के 13 जबकि 3 वार्डपंच निर्विरोध, पारली में सरपंच के 4 व वार्ड पंच के 27 जबकि 4 वार्ड पंच निर्विरोध, आवडा में सरपंच के 3 व वार्ड पंच के 19 जबकि 3 वार्डपंच निर्विरोध, नगर में सरपंच के 7 वार्ड पंच के 17 जबकि 8 वार्डपंच निर्विरोध, चैनपुरा में सरपंच के 4 व वार्ड पंच के 23 जबकि 2 वार्ड पंच निर्विरोध, कुराड में सरपंच के 11 व वार्ड पंच के 13 जबकि 2 वार्डपंच निर्विरोध, लाम्बाहरिसिंह में सरपंच के 13 व वार्ड पंच के 46 जबकि एक वार्डपंच निर्विरोध, मोरला में सरपंच के 6 व वार्ड पंच के 17 आवेदन जबकि 3 वार्डपंच निर्विरोध, आंटोली में सरपंच के 5 व वार्ड पंच के 17 जबकि 3 वार्ड पंच निर्विरोध, बूढा देवल में सरपंच के 4 व वार्ड पंच के 10 जबकि 5 वार्ड पंच निर्विरोध, राजपुरा में सरपंच के 7 व वार्ड पंच के लिए 19 जबकि एक वार्डपंच निर्विरोध, रीण्डलिया बुजुर्ग में सरपंच के 4 व वार्ड पंच के 23 जबकि 4 वार्डपंच निर्विरोध, सिंधोलिया में सरपंच के 11 वार्ड पंच के 23 जबकि 3 वार्डपंच निर्विरोध, पचेवर में सरपंच के 8 व वार्ड पंच के 16 प्रत्याशी जबकि 5 वार्डपंच निर्विरोध, बागडी में सरपंच के 2 व वार्ड पंच के लिए 4 आवेदन जबकि 3 वार्ड पंच निर्विरोध, बृजलाल नगर में सरपंच के 17 व वार्ड पंच के लिए 43 आवेदन जबकि एक वार्डपंच निर्विरोध, झाडली में सरपंच पद के लिए 10 व पंच के लिए 19 जबकि 4 वार्डपंच निर्विरोध, कांटोली में सरपंच के 8 वार्ड पंच के 19 प्रत्याशी जबकि 4 वार्ड पंच निर्विरोध तथा इंदोली में सरपंच के 6 व वार्ड पंच के लिए 13 प्रत्याशी मैदान में रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here