10वीं बोर्ड परीक्षा में एम डी स्कूल के अभिजीत ने 98.50 प्रतिशत अंक हासिल किए

0
94

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड अजमेर द्वारा सोमवार को कक्षा 10 के परिणामों की घोषणा की गई। जिसमें मालपुरा के सभी विद्यार्थियों को पीछे छोडते हुए एम डी पब्लिक स्कूल के अभिजीत पुत्र अरविन्द कुमार टेलर ने 98.5 प्रतिशत अंक अर्जित कर नया कीर्तिमान स्थापित किया। अभिजीत ने कक्षा 10 में अध्ययन करते हुए 600 में से 591 अंक प्राप्त किए। अभिजीत ने अपनी सफलता का श्रेय अपनी मां सुमन टेलर, पिता अरविन्द कुमार टेलर व विद्यालय के गुरूजनों को दिया है। माध्यमिक परीक्षा परिणामों में एम डी पब्लिक स्कूल की दिशा ठागरिया ने 97.50, चेष्ठा जैन ने 95.50, दर्शन पाटनी ने 94.33 प्रतिशत, पल्लवी ने 94.17 प्रतिशत, भूमिका माहेश्वरी ने 93.33 प्रतिशत, कनिशा जैन ने 93.50 प्रतिशत, लक्ष्य चौधरी ने 92.83 प्रतिशत, गौरव खारोल ने 92.67 प्रतिशत, खुशी जैन ने 91.67 प्रतिशत अंक प्राप्त कर विद्यालय व शहर का नाम रोशन किया। विद्यालय के उपाध्याय ने बताया कि अभिजीत नर्सरी क्लास से ही विद्यालय में अध्ययनरत है तथा बोर्ड परीक्षाओं के परिणामों में विद्यार्थियों ने नया कीर्तिमान स्थापित किया है। एमपीएस शिक्षण संस्थान के विद्यार्थियों ने भी शानदार प्रदर्शन किया जिसमें श्रुति शर्मा ने 89.33 प्रतिशत, चारूबाला ने 85.67 प्रतिशत, अमित बैरवा ने 82.33 प्रतिशत, ऋतु यादव ने 81.17, मोहित सैनी ने 80.17, यश शर्मा ने 72.17 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्रिंसीपल सोनू चांदा ने बताया कि विद्यालय का परीक्षा परिणाम 100 प्रतिशत रहा। इसी प्रकार तिलक बाल विद्यापीठ सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल हिन्दी मिडीयम के गजेन्द्र सिंगारिया ने 94.17 प्रतिशत, जीतराम सैनी ने 93.17, कार्तिकेय ने 92, नीलेश कुमार बैरवा ने 91.33, अर्चना ने 91 प्रतिशत तथा आयुष ने 90.67 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। तिलक बाल विद्यापीठ सीनीयर सैकेण्डरी स्कूल इंगलिश मिडीयम की खुशी जैन ने 96 प्रतिशत, लक्ष्मी सैनी ने 91.83, आर्ची जैन व तनु जैन ने 90.50 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित किए गए कक्षा 10 के परिणामों में एमडी विद्यालय का परिणाम 100 प्रतिशत रहा। बालिका उमा आदर्श विद्या मंदिर के परीक्षा परिणामों में ममता सैनी ने 93.33 प्रतिशत, कृतिका झारोटिया ने 92.67, संजना सोनी ने 89.33, अदिति मचल ने 87.33, गरिमा दाधीच ने 86.17, रिंकू चौधरी ने85.17, सीमा सैनी ने 85.20, दीपा कंवर ने 81.67, गरिमा जोशी ने 81.33 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। प्रधानाचार्य सूरजमल शर्मा ने सभी छात्राओं को दूरभाष पर परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने पर बधाई दी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here