लाम्बाहरिसिंह कस्बे में डकैती के मामले में आक्रोशित ग्रामीणों ने सौंपा ज्ञापन, आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की मांग

0
59

लाम्बाहरिसिंह कस्बे में थाना होने के बावजूद पुलिस अधिकारी-कांस्टेबलों की सुस्ती पर जताई नाराजगी

लाम्बाहरिसिंह कस्बे में एक वृद्ध दम्पत्ति को बंदूक की नोक पर बंधक बनाकर लूट के मामले में ग्रामीणों में खासा आक्रोश देखने को मिल रहा है इस मामले में बडी संख्या में एकत्रित ग्रामीणों ने लाम्बाहरिसिंह थाने पर पहुंचकर डीएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड को ज्ञापन सौंपकर आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी सहित माल बरामदगी की मांग की है। ग्रामीणों का कहना है कि लाम्बाहरिसिंह जैसे छोटे कस्बे में चोरी की वारदाते तो आम थी लेकिन पहली बार डकैती की वारदात ने ग्रामीणों को दहशत में ला दिया है जिसके बाद हर छोटे-बडे व्यापारी सहित आमजन में भय उत्पन्न हो गया है। किसी भी व्यक्ति के घर में खेती, व्यवसाय सहित पुश्तैनी सम्पत्ति के रूप में नकदी व आभूषण होते ही है ऐसे में अगर वारदात करने वाले गिरोह का पर्दाफाश नहीं हुआ तो अन्य लोगों के मन से भय नहीं निकल पाएगा तथा लोगों में दहशत व्याप्त रहेगी। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि पूर्व में एक दर्जन से अधिक कई चोरीकी वारदाते घटित हो चुकी है लेकिन ना तो आज तक चोरों का सुराग लग पाया है और ना ही माल का सुराग लग पाया है। जबकि नागरिकों की सुरक्षा के लिए यहां थाना स्थापित है बावजूद इसके लगातार आपराधिक घटनाओं का ग्राफ दिनों-दिन बढता जा रहा है। बीट प्रणाली लागू होने पर भी सम्बन्धित पुलिसकर्मी व थानाधिकारी थाना क्षेत्र में किसी प्रकार की नियमित गश्त नहीं करते है, ना ही कस्बे में आने वाले संदिग्ध प्रकृति के लोगों के बारे में कोई पडताल की जाती है जिससे कोई भी बदमाश आराम से रैकी कर घटना को अंजाम देकर आसानी से फरार होने में कामयाब हो जाता है तथा पुलिस हाथ मलती रह जाती है। डीएसपी चक्रवर्ती सिंह राठौड ने ग्रामीणों को वारदात का जल्द खुलासा किए जाने का भरोसा दिलाया। साथ ही बीट प्रणाली को मजबूत कर कस्बे में लगातार गश्त व निगरानी की व्यवस्था सुचारू किए जाने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here