अव्यवस्था पर भडके रक्तदाता, चार घण्टे की मशक्कत के बाद हुआ रक्तदान

0
107

महात्मा गांधी की जन्मजयंती पर आयोजित रक्तदान शिविर को लेकर प्रशासन की अनदेखी ने एक बडी लापरवाही को उजागर कर दिया लेकिन चिकित्सा विभाग की ओर से आदेश के अभाव में रक्तदान शिविर का आयोजन मजाक बन कर रह गया जिसमें कई रक्तदाता मायूस होकर बिना रक्तदान किए वापस लौट गए। लगभग चार घण्टे बाद जयपुर से आई लाइफ लाइन केयर हॉस्पीटल की टीम ने रक्तदान कार्यक्रम शुरू किया जिसमें 42 यूनिट रक्तदान किया गया। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जन्मजयंती पर आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा की ओर से जारी आदेशों की पालना में राजकीय महाविद्यालय एवं लक्ष्मीबाई महिला महाविद्यालय के विद्यार्थी सामुदायिक अस्पताल में स्वेच्छिक रक्तदान करने पहुंच गए लेकिन वहां कोई व्यवस्था नहीं मिलने तथा अधिकारियों द्वारा अनभिज्ञता जताने पर विद्यार्थी भडक गए व हंगामा शुरू कर दिया। महाविद्यालय के व्याख्याताओं एवं अन्य अधिकारियों ने खण्ड मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं अस्पताल प्रभारी को महाविद्यालय को प्राप्त आदेशों की प्रति दिखाई गई लेकिन चिकित्सा विभाग के दोनों ही अधिकारियों ने मुख्यालय चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग की ओर से इस बारे में किसी प्रकार का कोई आदेश प्राप्त नहीं होने की जानकारी दी। मामले के अनुसार महात्मा गांधी की जन्मजयंती के डेढ सौ वें दशक में प्रवेश करने पर समस्त सरकारी व गैर सरकारी महाविद्यालयों में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित करने के आदेश दिए गए थे। जिसकी पालना में मंगलवार को राजकीय महाविद्यालय एवं लक्ष्मीबाई महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ.राजाराम शर्मा छात्राओं को लेकर सामुदायिक अस्पताल पहुंच गए। जहां अस्पताल में अधिकारियों व अस्पताल प्रभारी से रक्तदान शिविर के बारे में पडताल किए जाने पर उन्होंने ऐसे किसी प्रकार के आयोजन से साफ इंकार कर दिया। इस पर विद्यार्थियों में आक्रोश व्याप्त हो गया तथा विद्यार्थी अस्पताल प्रशासन की लापरवाही पर हंगामा मचाने लगे। अस्पताल प्रशासन ने तत्काल उच्चाधिकारियों से मामले की जानकारी दी व जयपुर सम्पर्क कर रक्तदान के लिए मोबाईल यूनिट को बुलवाया। तब जाकर 4 घण्टे की देरी के बाद रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें विद्यार्थियों द्वारा 42 यूनिट रक्तदान किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here