मनाया वृक्षरोपण व बालिका जन्मोत्सव

0
92

महेश शर्मा बस्सी
महिला अधिकारिता विभाग की और से रविवार को राष्ट्रीय बालिका दिवस पर बस्सी उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम पंचायत बैनाड़ा में वृक्षरोपण व बालिका जन्मोत्सव मनाकर कर्यक्रम आयोजित किया गया।कार्यक्रम में मुख्य अतिथि बैनाड़ा ग्राम पंचायत के सरपंच रमेश चन्द महावर थे।कार्यक्रम की अध्यक्षता विभाग की नोडल अधिकारी मेनका वरदानी ने की।कार्यक्रम की शुरुआत सरपंच रमेश महावर ने माँ सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की।इस अवसर पर सरपंच महावर ने अपने उधबोधन में कहा बेटिया माँ बाप का आज के परिवेश में परिवार का सम्मान हैं।बेटिया सशक्त देश की पहचान है।जीवन का आधार बेटिया हैं।बेटिया आज किसी भी चुनोतियॉ का साम्ना कर आगे बढ़ने का हौसला रखती है।जिससे वे अपनी अहम भूमिका निभाकर रार्ष्ट्रनिर्माण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित करती है।इस अवसर पर विभाग की नोडल अधिकारी मेनका वरदानी ने कहा शिक्षा से वंचित बालिकाओ को शिक्षा दिलाने के लिए विभाग कृत संंकल्प हैं।जिसके लिए प्रत्येक ग्राम पंचायतों में लगी साथिन गाँव-गाँव ढाणी जाकर बालिकाओ को शिक्षा दिलाने के लिए कार्य कर रही है।इस अवसर पर प्रत्येक ग्राम पंचायत स्तर पर वृक्षारोपण का कार्यक्रम आयोजित किया गया है।ग्राम पंचायत में रमेश चन्द महावर वृक्षरोपण कर कार्यक्रम का आगाज़ किया।कार्यक्रम के दौरान बालिकाओ के जन्मोत्सव का कार्यक्रम आयोजित किया और केक काटा गया।इस अवसर पर बैनाड़ा की साथिन रेखा शर्मा ने कार्यक्रम का संचालन किया।इस दौरान वह पर उपस्तिथ अन्य साथिन मंजू शर्मा सुमन जैस्वाल मीना शर्मा और विनीता ने भी व्रक्षारोपन किया।इस दौरान कार्यक्रम में कई महिलाएं व किशोरिया शामिल हुई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here