दिव्यांग कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर के समापन पर बांटे प्रमाणपत्र

0
26

दिव्यांग कौशल विकास प्रशिक्षण शिविर का समापन नेशनल हैंडीक्राफ्ट फाइनेंस एंड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन भारत सरकार एवं राजस्थान कंसलटेंसी ऑर्गेनाइजेशन लिमिटेड जयपुर की ओर से पर्यावरण एवं ग्राम विकास संस्थान मालपुरा के संयुक्त तत्वावधान में जिले के नि:शक्तजन दिव्यांग युवक-युवतियों के लिए 3 माह का कौशल विकास कार्यक्रम का समापन समारोह एवं प्रमाण पत्र वितरण समारोह का आयोजन शनिवार को मालपुरा में किया गया। प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को सिलाई का प्रशिक्षण दिया गया। इस अवसर पर राजकॉन के ट्रेनिंग हेड देवेंद्र शर्मा एवं सचिव पर्यावरण एवं ग्राम विकास संस्थान मालपुरा नरेश शर्मा एवं कंप्यूटर एजुकेशन के निदेशक सुनील ओझा उपस्थित रहे। अंत में राजकॉन के ट्रेनिंग हेड ने सभी दिव्यांग जनों को स्वावलंबी बनने एवं भारत सरकार एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में विधिवत जानकारी दी। अंत में सचिव नरेश शर्मा ने सभी आगंतुकों का आभार जताया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here