Collector inspected the nursery in Lava and planted bilvapatra and guava plant
Collector inspected the nursery in Lava and planted bilvapatra and guava plant

जिला कलक्टर चिन्मय गोपाल व आरएएस नवनीत कुमार गुरूवार को मालपुरा उपखण्ड के दौरे पर रही। उन्होंने लावा पहुंचकर पौधशाला का निरीक्षण किया। लावा पहुंचने पर लावा सरपंच कमल कुमार जैन ने जिला कलक्टर का स्वागत किया। वही जिला कलक्टर चिन्मय गोपाल ने पौधशाला के निरीक्षण पश्चात बिल्वपत्र व अमरूद का पौधा लगाया तथा समिति के सदस्यों को पौधों की देखभाल रखने के निर्देश दिए। इस अवसर पर जिला कलक्टर ने अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों एवं ग्रामीणों से आग्रह किया प्रत्येक व्यक्ति को प्रतिवर्ष अधिकाधिक संख्या में पौधे लगाकर पेड़ बनने तक संरक्षण का संकल्प लेना चाहिए। जिससे प्रकृति का संतुलन बनाए रखने के साथ साथ वातावरण को भी शुद्धता मिल सके। इस दौरान लावा सरपंच कमल कुमार जैन, विकास अधिकारी सतपाल कुमावत, नायब तहसीलदार प्रहलाद सिंह, पंचायत समिति के सहायक अभियंता ओपी गुप्ता, चंपालाल जैन, सुरेश कुमार सैनी सहित गौ सेवा समिति के उद्दालाल गुर्जर, लालचंद खटीक सहित समिति सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here