पानी की निकासी को अवरूद्ध करने के मामले में कॉलोनीवासी पहुंचे एडीएम के पास

0
30

शहर के बस स्टैंड सरकारी नाले पर प्रभावशाली अतिक्रमी द्वारा पक्का निर्माण कर उसका स्वरूप परिवर्तन कर अतिकमण कर पानी निकासी रोकने के मामले में कॉलोनी वासियों ने एसडीएम डॉ. राकेश कुमार मीणा को ज्ञापन सौप कार्रवाई की मांग की है। प्रेमचंद नामा, लक्ष्मण सिंह, हरीश, हेमराज साहू, आसनदास,  रामप्रसाद भार्गव, विनोद, सतीश, सीताराम सेन सहित अन्य कॉलोनी वासियों ने हस्ताक्षर युक्त ज्ञापन में बताया कि बस स्टेण्ड के बाहर स्टेट हाइवे पर पानी की निकासी के लिए जो सरकारी नाला बनाया गया है उस पर कांग्रेस शहर अध्यक्ष इशहाक नकवी ने नाले पर निर्माण कर उसका स्वरूप परिवर्तन करके अतिक्रमण कर लिया है। जिससे पानी की निकासी अवरूद्ध हो गई है व बारिश के दिनों में जनता कॉलोनी, बस स्टेण्ड में पानी भर जायेगा। जो कि कालोनीवासियों के लिए परेशानी का सबब बन जाएगा। ज्ञापन में यह भी बताया गया है कि अतिक्रमी कांग्रेस शहर अध्यक्ष राजनैतिक पहुंच वाला व्यक्ति है जो अपनी पहुंच का नाजायज फायदा उठाना चाहता है और जनता को नाजायज परेशान करना चाहता है। यदि समय रहते अतिक्रमी के विरूद्ध कार्रवाई नहीं की गई तो कॉलोनी वालों को कठिनाई का सामना करना पड़ेगा। कॉलोनी वालों में अतिक्रमी के विरूद्ध रोष व्याप्त है। कॉलोनीवासियों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि मामले को गम्भीरता से लेते हुए अतिक्रमी के विरूद्ध कार्यवाही कर कॉलोनीवासियों राहत प्रदान करे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here