कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता ने जताया सचिन पायलट का आभार

0
38

राजस्थान के उप मुख्यमंत्री श्री सचिन पायलट के द्वारा मालपुरा विधानसभा की क्षतिग्रस्त ग्रामीण सड़कों के लिए 426.64 लाख रुपये स्वीकृत किये जाने पर टोंक कांग्रेस जिलाध्यक्ष लक्ष्मण गाता ने सार्वजनिक निर्माण विभाग मन्त्री सचिन पायलट का आभार व्यक्त किया है। मालपुरा नगरपालिका अध्यक्ष आशा-महावीर नामा ने बताया कि मालपुरा विधानसभा क्षेत्र में दो किमी लबी पथराज कलां सपर्क सडक के लिए 82.64 लाख रूपए, इसी क्रम में पचेवर-आवडा-नगर रोड किमी 0/0 से 2/0 एण्ड 13/0 से 14/900 एण्ड 35/0 से 37/0 तक कुल 5.90 किमी के लिए 188 लाख रूपए, एन एच 12 पीपली मोड से सोडा तक कुल 4 किमी तक के लिए 52 लाख, मालपुरा में गौशाला से सदरपुरा-देशमा-देशमी रोड पर कुल 6 किमी के लिए 78 लाख रूपए व राजकीय महाविद्यालय की सपर्क सडक के लिए कुल 2 किमी तक के लिए 26 लाख रूपयों की स्वीकृति जारी की गई है। सभी सडकों पर 426.64 लाख रूपए का व्यय किया जाएगा। इधर बृजलाल नगर ग्राम पंचायत सरपंच रेखा नामा ने बताया कि जनता की बेहद मांग को देखते हुए पूर्व में ही सार्वजनिक निर्माण विभाग मंत्री सचिन पायलट को इस सडक निर्माण के लिए बजट स्वीकृत किए जाने की मांग की गई थी जिस पर संवेदनशीलता दिखाते हुए पंचायत क्षेत्र में गौशाला से होते हुए सदरपुरा-देशमा-देशमी तक सडक निर्माण के लिए बजट स्वीकृत किए जाने पर उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट का आभार जताया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here