सद्भाव की जगह तुष्टिकरण की राजनीति कर रही है कांग्रेस:विधायक चौधरी

0
26

दशहरा जुलूस पर पथराव के बाद लगाए गए कफ्र्यू के मामले में प्रदेश कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने मालपुरा का दौरा किया इस दौरान भाजपा विधायक को पूरे घटनाक्रम के लिए जिम्मेदार ठहराया था। जिसके बाद मंगलवार को मालपुरा-टोडारायसिंह विधायक कन्हैया लाल चौधरी ने डाक बंगले में एक प्रैस वार्ता आयोजित कर उनके उपर लगाए गए सभी आरोपों को निराधार बताया। विधायक चौधरी ने बताया कि दशहरे के दिन हुए घटनाक्रम से एक बडी जनहानि हो सकती थी। सम्प्रदाय विशेष के मौहल्ले में हिंदु समाज के आराध्य श्री राम की शोभायात्रा पर पथराव किया जाना अत्यन्त निंदनीय घटना है। दशहरा का जुलूस शांतिपूर्ण तरीके से निकाला जा रहा था लेकिन कुछ असामाजिक तत्वों की ओर से पथराव कर जुलूस में शामिल हिंदु समुदाय के लोगों की भावनाओं को आहत करने का कार्य किया गया। कांग्रेस के प्रतिनिधिमंडल ने शहर का दौरा कर सदभाव फैलाने की जगह भाजपा व मुझे निशाना बनाने का प्रयास किया है जो महज राजनीति से प्रेरित है। उन्होंने कहा कि दोषी कोई भी हो उस पर कार्रवाई होनी चाहिए,। विधायक ने कहा कि पूरे घटनाक्रम के बाद हिंदु समुदाय के लोगों में इतना आक्रोश था कि ट्रक स्टैण्ड इलाके में रहने के दौरान बडी घटना हो सकती थी जिसे रोकने के लिए थाने के बाहर धरना देकर शांतिपूर्वक बातचीत की जा रही थी व प्रशासन से दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई थी। विधायक ने पुलिस व प्रशासन से दोषियों के खिलाफ जल्द से जल्द सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here