वैश्विक महामारी कोरोना के संक्रमण की दूसरी लहर तेजी से फैलती जा रही है तथा शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में कोरोना तीव्रता से बढता जा रहा है। संक्रमण से बचाव के लिए राज्य सरकार के निर्देशों पर पुलिस एवं प्रशासन द्वारा कोरोना एडवायजरी की पालना करवाए जाने में सख्ती बरती जा रही है बावजूद इसके संक्रमण थमने का नाम नहीं ले रहा है तथा प्रतिदिन संक्रमितों का आंकडा तेजी से बढ रहा है। गुरूवार को एक बार फिर से जिले में कोरोना विस्फोट हुआ तथा जिले में कुल 216 लोग कोरोना संक्रमित पाए गए है। प्राप्त जानकारी के अनुसार टोडारायसिंह में 34, देवली में 32, निवाई में 2, टोंक ग्रामीण क्षेत्र  में 39 तथा टोंक शहरी क्षेत्र में 42, मालपुरा में 36 तथा उनियारा में 31 संक्रमित सामने आए है। जिले में सभी जगह भारी तादात में संक्रमितों का आंकडा इस बात का उदाहरण है कि कोरोना की रफ्तार किस कदर तेज हो चुकी है तथा धीरे-धीरे संक्रमण लोगों को अपनी गिरफ्त में लेता जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here