पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश की अध्यक्षता में गुरूवार को पुलिस लाईन सभागार में अपराध गोष्ठि का आयोजन किया गया। अपराध गोष्ठि में थानाधिकारियों द्वारा किये गये कार्यो की समीक्षा की गई तथा अनुसंधान कार्यो में और अधिक सुधार लाने के निर्देश दिये गये। पुलिस अधीक्षक ओमप्रकाश ने थानाधिकारियों को निर्देश दिये कि जिले में महिला अत्याचार, अवैध शराब जैसे अपराधों पर अंकुश लगाया जावे तथा सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के प्रयास किये जावे। अपराध गोष्ठि में अति. पुलिस अधीक्षक टोंक सुभाष मिश्रा, अति. पुलिस अधीक्षक मालपुरा राकेश बैरवा, वृत्ताधिकारी टोंक चन्द्र सिंह रावत, उनियारा सीओ प्रदीप गोयल, निवाई सीओ बृजेन्द्र सिंह भाटी, पीपलू सीओ, देवली के दीपक मीणा एवं वृत्ताधिकारी मालपुरा चक्रवर्ती सिंह राठौड़ सहित थानाधिकारी कोतवाली लक्ष्मण सिंह, पुरानी टोंक के त्रिलोक चंद, सदर दशरथ सिंह, निवाई के अजय कुमार, उनियारा के राधाकिशन मीणा, दतवास की प्रक्रिता कुमारी, बनेठा के बाबूलाल टेपण, टोड़ारायसिंह के अमर सिंह एवं थानाधिकारी डिग्गी राजूराम सहित जिले भर के थानाधिकारी मौजूद रहे।