कृष्णा वाल्मिकी हत्याकांड के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग, मिले मुआवजा

जुलूस के रूप में उपखंड कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा

0
34
कृष्णा वाल्मिकी हत्याकांड के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग, मिले मुआवजा
कृष्णा वाल्मिकी हत्याकांड के दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग, मिले मुआवजा

झालावाड जिले के झालरा पाटन में वाल्मिकी समाज के युवक कृष्णा वाल्मिकी की निर्मम हत्या के विरोध में विश्व हिंदु परिषद  एवं बजरंग दल के नेतृत्व में सर्व हिंदु समाज की ओर से जोरदार प्रदर्शन किया गया।

जुलूस के रूप में पहुंचे सैंकडों लोगों ने शहर में जुलूस निकालकर नारेबाजी की तथा उपखंड कार्यालय पहुंचकर उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा को राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा।

सौंपे गए ज्ञापन में झालावाड जिले के झालरा पाटन में वाल्मिकी समाज के युवक कृष्णा वाल्मिकी की निर्मम हत्या के मामले में हत्यारों की अविलम्ब गिरफ्तारी, मोब लिंचिंग की धाराओं में मामला दर्ज किए जाने, मृतक कृष्णा वाल्मिकी के परिवार को एक करोड रूपयों का मुआवजा दिलाए जाने व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी दिए जाने सहित हत्यारों को फांसी की सजा दिए जाने की मांग की।

यह भी देखे :-राष्ट्रीय बाल स्वास्थ्य कार्यक्रम बन रही वरदान, 1 माह की अरजिन को मिला नया जीवन

 ज्ञापन में मांग की गई कि झालावाड़ जिले के झालरापाटन नगर में एक वीभत्स हत्याकांड हुआ जिसमे वाल्मीकि समाज के युवक कृष्णा वाल्मीकि की  हत्या कर दी । इस घटना से पूरे जिले में ही नहीं सम्पूर्ण देश में आक्रोश व्याप्त हो गया है।
जुलूस के रूप में उपखंड कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
जुलूस के रूप में उपखंड कार्यालय के बाहर नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन, राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
इस हत्याकांड के विरोध में राजस्थान के राज्यपाल व राज्य सरकार से मांग करते है कि सभी हत्यारे तुरंत गिरफ्तार हो  और हत्यारों को फांसी की सजा हो तथा मामला मोब लिंचिंग की धाराओं में दर्ज हो तथा मृतक कृष्णा वाल्मीकि के परिवार को एक करोड़ रुपये मुआवजा व परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी मिले।
यह भी देखे :- राजकीय सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नवीन उपकरणों का विधिवत उद्धघाटन

ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई है कि इस प्रकार की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो तथा सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करे अन्यथा प्रदेश में आन्दोलन करने की चेतावनी दी गई है जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार की होगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here