विकास अधिकारी यादव ने लावा व राजपुरा में पहुंचकर मनरेगा व पीएम आवास का किया निरीक्षण

0
27

प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत अनुदान प्राप्त कर अपने आवास पूर्ण नहीं करने वाले पात्र चयनित लाभार्थियों के खिलाफ अब पंचायत समिति प्रशासन द्वारा सत कार्रवाई किए जाने की योजना तैयार की जा रही है। ऐसे लाभार्थियों को पूर्व में पंचायत समिति की ओर से कई नोटिस जारी किए जा चुके है लेकिन अभी भी पंचायत समिति क्षेत्र की कई ग्राम पंचायतों में लाभार्थी अपने आवास पूर्ण करने में आनाकानी कर रहे है तथा योजना के शत-प्रतिशत लक्ष्य पूर्ण करने की राह में रोडा बने हुए है। पंचायत समिति विकास अधिकारी राजेश्वरी यादव ने शुक्रवार को क्षेत्र के लावा व राजपुरा ग्राम पंचायत का औचक निरीक्षण किया तथा मनरेगा कार्यस्थलों के निरीक्षण के साथ-साथ अपूर्ण प्रधानमंत्री आवास वाले लाभार्थियों से बातचीत की। विकास अधिकारी यादव ने बताया कि शुक्रवार को ग्राम पंचायत लावा में मनरेगा कार्यस्थलों का निरीक्षण किया गया जहां मैट व श्रमिकों की उपस्थिति, छाया-पानी की व्यवस्था, दैनिक कार्यो का विवरण एवं निरीक्षण किया गया। जहां सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। इस अवसर पर ग्राम पंचायत सरपंच कमल कुमार जैन व ग्राम सचिव सांवरलाल जाट भी मौजूद रहे। विकास अधिकारी यादव ने ग्राम पंचायत सचिव सांवर लाल से प्रधानमंत्री आवास योजना की जानकारी लेते हुए अपूर्ण आवास वाले लाभार्थियों को अंतिम नोटिस जारी किए जाने के साथ-साथ जानकारी देने के भी निर्देश दिए। विकास अधिकारी यादव ने बताया कि कई ग्राम पंचायतों में वर्ष 2016, 17, 18 व 2019 लाभार्थियों को अंतिम किश्त का भुगतान करने के बावजूद आवास कार्य पूर्ण नहीं करवाए जा रहे है ऐसे लाभार्थियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने के सबन्ध में उच्चाधिकारियों से मार्गदर्शन मांगा गया है। यादव ने बताया कि लावा में तालाब में चल रहे मनरेगा कार्यो एवं प्रधानमंत्री आवास योजना के अन्तर्गत चल आवासों का निरीक्षण किया गया है जिसमें दोनों ही ग्राम पंचायतों में कार्य सही पाया गया है। सभी मनरेगा कार्यस्थलों पर श्रमिकों को मनरेगा कार्यो के साथ कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए भी जागरूक किया जा रहा है। राजपुरा ग्राम पंचायत में निरीक्षण के दौरान सरपंच धन्नालाल बैरवा मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here