डिग्गी सीएचसी में वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना टीका लगाया

0
24

टोंक जिले के मालपुरा शहर में चिकित्सा विभाग की ओर से चलाए जा रहे कोविड-19 वैक्सीनेशन तृतीय चरण का अभियान जारी है अभियान के तहत आज डिग्गी सीएचसी में 60 वर्ष से ऊपर के वरिष्ठ नागरिकों को कोरोना टीका लगाया गया
बता दे की 45 वर्ष से 59 वर्ष के नागरिक जो कि किसी गंभीर बीमारी से ग्रसित हैं उनको भी इस टीकाकरण अभियान में शामिल किया जा रहा है टीका लगाने के बाद संबंधित व्यक्ति को 28 दिन बाद दूसरी डोज का टीका लगवाने के निर्देश भी दिए गए| मालपुरा खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ संजीव चौधरी, डॉ नासिर हुसैन, डिग्गी सीएचसी प्रभारी अभिषेक सरावता व जीएनएम चंद्रकांता, एएनएम प्रेम यादव की टीम द्वारा टीकाकरण किया जा रहा है साथ ही शिक्षक राधेश्याम चौधरी व समाजसेवी जितेंद्र शर्मा, सियाराम चौधरी टीम द्वारा सहयोग किया जा रहा है| मालपुरा उपखंड अधिकारी डॉ राकेश कुमार मीणा ने बताया कि जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल के निर्देशानुसार टोरडी, सोडा एवं लांबाहरिसिंह सीएचसी में भी वैक्सीनेशन तृतीय चरण का अभियान चलाया जाएगा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here