डॉ.चन्द्रभान ने मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवो का दौरा कर ग्रामीणों से जानी समस्याएं

0
179

प्रदेश कांगे्रस कमेटी के पूर्व प्रदेशाध्यक्ष डॉ.चन्द्रभान ने मालपुरा-टोडारायसिंह विधानसभा क्षेत्र के दो दर्जन से अधिक गांवो का दौरा कर ग्रामीणों से समस्याओं की जानकारी ली। इस अवसर पर पारली, आवडा, नगर, आंटोली, मोरला, लाम्बाहरिसिंह में चौपाल आयोजित की गई जहां उन्होंने ग्रामीणों को सम्बोधित किया। डॉ.चन्द्रभान ने कहा कि क्षेत्र में ग्रामीण मूलभूत समस्याओं से त्रस्त है और सत्ता के नशे में चूर भाजपा गौरव यात्रा निकाल रही है जो बेहद शर्मनाक है। झूठे व थोथे वायदों के सहारे सत्ता तक पहुंची भाजपा अब पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है। ग्रामीण क्षेत्रों में आज भी शिक्षा, बिजली, पानी, चिकित्सा, परिवहन, सडक सहित अन्य समस्याएं ज्यों की त्यों बनी हुई है जबकि विज्ञापनों के जरिए भाजपा अब यह साबित करने में तुली हुई है कि करोडों रूपयों के विकास कार्य करवाए गए है। जबकि यथार्थ पर इसकी सच्चाई ग्रामीण क्षेत्र की जनता बेहत्तर बता सकती है। उन्होंने कहा कि समाज का हर वर्ग अपने आपको ठगा सा महसूस कर रहा है और अपने वोट से सत्ता बदलने को आतुर है। डॉ.चन्द्रभान ने पूरे विश्वास से कहा कि प्रदेश में एक बार फिर से कांगे्रस की सरकार बनेगी। क्योंकि कांगे्रस का हाथ सदैव गरीब के साथ रहा है तथा कांगे्रस देश की सबसे बडी व पुरानी पार्टी है जो 36 कौमों को साथ लेकर चलती है। डॉ.चन्द्रभान ने ग्रामीण क्षेत्रों में अतिवृष्टि से हुए फसल खराबे पर चिंता व्यक्त करते हुए सरकार से किसानों को राहत प्रदान करने के लिए तत्काल गिरदावरी करवाई जाकर मुआवजा प्रक्रिया शुरू करवाने की मांग की है। साथ ही बीसलपुर के पेयजल का शुल्क वसूलने के स्थान पर गांवो में लगाए गए सार्वजनिक प्वांइटस को चालू करने की मांग की है जिससे ग्रामीणों को घर बैठे पीने का पानी मिल सके। इस अवसर पर डॉ.चन्द्रभान के साथ ब्लॉक कांगे्रस अध्यक्ष रामदेव बैरवा, जिला परिषद सदस्य किशन लाल फगोडिया, पूर्व सरपंच सुरेश शर्मा, एडवोकेट गोविन्द चौधरी, छीतर मल चौधरी सहित अनेक कांगे्रसजन मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here