पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड का स्कोर 285/9, रूट ने टेस्ट कॅरियर के 6,000 रन पूरे किए

0
61

बर्मिंघम. भारत के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज के पहले मैच के पहले दिन इंग्लैंड ने 9 विकेट खोकर 285 रन बनाए। इंग्लैंड की ओर से कप्तान जो रूट टॉप स्कोरर रहे। उन्होंने 80 रन बनाए। उनके अलावा जॉनी बेयरस्टो ने 70, किटोन जेनिंग्स ने 42, बेन स्टोक्स ने 21 और सैम कुरेन ने 24 रन बनाए। भारत की ओर से रविचंद्रन ने सबसे सफल गेंदबाज रहे। उन्होंने 60 रन देकर 4 विकेट लिए। मोहम्मद शमी ने 2 खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा, जबकि उमेश यादव-इशांत शर्मा के खाते में 1-1 विकेट आए।रूट ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। उन्होंने पवेलियन लौटने से पहले कॅरियर के 6,000 रन और 41वां अर्धशतक पूरा किया। बेयरस्टो ने भी अपना 18वां अर्धशतक बनाया। उन्होंने और बेयरस्टो ने चौथे विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की। रूट ने कॅरियर शुरू करने के बाद सबसे कम दिन (2,058) में 6,000 रन पूरे किए। रूट ने भारत के खिलाफ 12 टेस्ट में करीब 70 की औसत से 1,200 से ज्यादा रन बनाए हैं।

ऐसे गिरे विकेट

पहला विकेटः अश्विन ने 13 रन के निजी स्कोर पर एलिस्टर कुक का मिडिल स्टम्प उड़ा दिया। टीम के खाते में 26 रन जुड़े थे।

दूसरा विकेटः शमी की शॉर्ट लेंथ गेंद पर किटोन जेनिंग्स 42 रन पर बोल्ड हो गए। टीम का स्कोर 98 रन था।

तीसरा विकेटः शमी ने राउंड द विकेट गेंद फेंकते हुए डेविड मलान को 8 रन पर एलबीडब्ल्यू कर दिया। इंग्लैंड का स्कोर 112 रन था।

चौथा विकेटः जल्दी रन लेने के चक्कर में रूट भारतीय कप्तान विराट कोहली के सीधे थ्रो पर रन आउट हो गए। टीम का स्कोर 216 रन था।

पांचवां विकेटः उमेश यादव ने बैक ऑफ ए लेंथ गेंद पर बेयरस्टो को 70 रन के स्कोर पर बोल्ड कर दिया। तब इंग्लैंड का स्कोर 223 रन था।

छठा विकेटः जोस बटलर बिना खाता खोले अश्विन की गेंद पर एलबीडब्ल्यू हो गए। टीम के खाते में सिर्फ एक रन ही और जुड़ा था।

सातवां विकेटः अश्विन की शॉर्ट पिच गेंद पर बेन स्टोक्स 21 रन पर उन्हीं को अपना कैच थमा बैठे। उनकी टीम का स्कोर 243 रन था।

आठवां विकेटः इशांत शर्मा की गेंद ने आदिल रशीद का ऑफ स्टम्प उड़ा दिया। रशीद का 13 और इंग्लैंड का स्कोर 278 रन था।

नौवां विकेटः अश्विन की गेंद पर स्टुअर्ट ब्रॉड एलबीडब्ल्यू हो गए। उनके खाते में 1 और टीम के खाते में 283 रन थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here