अज्ञात कारणों से लगी आग में तीन बाडों में रखी फसले व चारा जलकर राख

0
81

पचेवर थाना क्षेत्र के बरोल ग्राम पंचायत के बापडूंदा गांव में अज्ञात कारणों से तीन बाडों में लगी आग में बाडों में रखी फसल एवं चारा जलकर राख हो गया। सूचना पर मौके पर पहुंची दमकल व ग्रामीणों के साझा प्रयासों से आग पर काबू पाया गया। रामदेव तीरवाल व नाथूसिंह ने बताया कि बुधवार को सुबह 11 बजे गांव के पास स्थित महावीर पुत्र छीतर जांगिड के बाडे में अज्ञात कारणों से आग लग गई। बाडे से धुंआ उठता देख मौके पर भारी संख्या में ग्रामीण एकत्रित हो गए व आग बुझाने का प्रयास किया लेकिपनन हवा के कारण आग ने विकराल रूप धारण कर लिया। मौके से ही ग्रामीणों ने मालपुरा नगरपालिका को दमकल के लिए सूचित किया। मौके पर पहुंची दमकल की सहायता व ग्रामीणों के सहयोग से आग पर काबू पाया गया। बाडे में लगी आग में बाडे में रखी ज्वार व बाजरे की फसल सहित चारा जलकर राख हो गया। आग में चार से पांच ट्रॉली चारा जलकर राख हो गया। आग लगने की घटना के बाद दमकल रवाना होकर मालपुरा भी नहीं पहुंच पाई थी कि अचानक से महावीर के बाडे से सटे लालाराम व श्रीराम जांगिड के बाडों में रखी फसल व चारा सुलगने लगा व धुंआ उठने लगा। देखते ही देखते फिर से वहीं हालात हो गए तथा ग्रामीणों ने तत्काल दमकल को सूचित कर वापस बुलाया। दोनों बाडों में लगी आग में लगभग छह से सात ट्रॉली फसल व चारा जलकर राख हो गया। मौके पर पहुंची दमकल व ग्रामीणों ने साझा प्रयास करते हुए आग पर काबू पाया। ग्रामीणों ने तत्काल प्रशासनिक अधिकारियों को मामले से अवगत करवाते हुए पीडीत परिवारों के नुकसान का आकलन कर जल्द से जल्द मुआवजा दिलाए जाने की मांग की है। गांववासियों में इस बात को लेकर काफी अचरज रहा कि आग की एक घटना के तत्काल बाद ही दो अन्य बाडों में भी आग लगने की घटना सामान्य है अथवा कोई प्राकृतिक आपदा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here