किसान संगोष्ठी एवं मेंढ़ा वितरण कार्यक्रम में उमडे किसान

0
19

केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर में मंगलवार को किसान संगोष्ठी एवं मेंढ़ा वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। केन्द्रीय भेड़ एवं ऊन अनुसंधान संस्थान, अविकानगर के पशु आनुवांशिकी एवं प्रजनन विभाग में चल रही मेगा शीप सीड परियोजना के अन्तर्गत मंगलवार को एक किसान संगोष्ठी एवं मेंढा वितरण कार्यक्रम का आयोजन सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डॉ. राकेश कुमार मीणा एस.डी.एम. मालपुरा ने भाग लिया। किसानों को सम्बोधित करते हुए एसडीएम मीना ने कहा कि किसान भाई अविकानगर संस्थान द्वारा विकसित तकनीकों को लाभ उठायें एवं अपनी आमदनी बढ़ायें। उन्होंने किसानों से आग्रह किया कि संस्थान द्वारा बताई गई बातों का अनुसरण करना चाहिए। संस्थान के कार्यवाहक निदेशक राघवेन्द्र सिंह ने किसानों को सम्बोधित करते हुए कहा कि पशुपालक भाई विशेषकर भेड़ बकरी पालक संगठित होकर कार्य करे जिससे उनकी रोजमर्रा की समस्याओं का समाधान हो सके। उन्होंने किसानों को आह्वान किया कि संस्थान द्वारा अनेक उन्नत तकनीकों का विकास किया गया है जैसे भेड़ों में कृत्रिम गर्भाधान तकनीक, अच्छी खिलाई-पिलाई से मेमनो के वजन में वृद्धि, वार्षिक स्वास्थ्य केलेण्डर, उन्नत नस्ल के मेंढ़े इत्यादि को अपनायें जिससे किसाने कि आय में ईजाफा हो सके। किसान गोष्ठी के समन्वयक डॉ. अरूण कुमार ने किसानों को सम्बोधित करते हुए मेगा शीप सीड परियोजना की विस्तृत जानकारी प्रदान की। इस अवसर पर प्रोजेक्ट के प्रधान अन्वेषक, डॉ. प्रशान्त कुमार मलिक भी किसानों से रूबरू हुए। किसान संगोष्ठी में डॉ. आर्तबन्धु साहू, डॉ. एस.आर. शर्मा, डॉ. एस.के. सांख्यान, डॉ. आर.सी. शर्मा, डॉ. सी.पी. स्वर्णकार, डॉ. देवेन्द्र कुमार एवं डॉ. राजकुमार ने किसानों सम्बोधित किया। इस कार्यक्रम में आमली, लावा, लक्ष्मीपुरा, तात्या, रिण्डलिया, मालपुरा के लगभग 150 किसानों ने भाग लिया। कार्यक्रम में मंच संचालन डॉ. लीलाराम गुर्जर ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here