टोरडी बांध क्षेत्र के किसानों ने एसडीएम से माइनरों को खुलवाने की गुहार लगाई

0
74

टोरडी सागर बांध से कमांड क्षेत्र के किसानों ने सिंचाई के लिए मिडिल कैनाल के 0 से 200 नम्बर माइनर खोले जाने की मांग को लेकर उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। किसानों की ओर से उपखंड अधिकारी डॉ. राकेश कुमार मीणा को सौंपे गए ज्ञापन में अवगत करवाया है कि टोरडी सागर जल वितरण समिति की बैठक पूर्व में जिला कलक्टर की मौजूदगी में आयोजित हुई थी जिसमें सर्वसम्मति से मिडिल कैनाल के माइनरों को लेकर निर्णय हुआ था कि 0 से 200 नम्बर माइनर तक 20 से 29 नवम्बर तक तथा 200 से 400 नम्बर माइनर तक 30 नवम्बर से 9 दिसम्बर तक व माइनर संख्या 400 से आगे 10 दिसम्बर से 19 दिसम्बर तक पानी वितरण किया जाएगा। जल वितरण कमेटी के निर्णयानुसार ग्राम बालापुरा, रायपुरा, डूंगरी व भावलपुर व देवल्या के माइनर जो 0 से लेकर 200 चैन तक स्थित को पानी देने के बाद बंद करवा दिया जाएगा। जबकि उक्त अवधि में इन गांवो की भूमि सिंचित होने से रह गई थी। उसमें सरसों, गैंहू की फसल सूख रही है। फसल खराब होने की स्थिति में है। इन गांवो के किसान बर्बाद हो जाऐंगे। किसानों ने ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि जल वितरण कमेटी के निर्णय की पालना करवाते हुए उक्त माइनर को पुन: 20 दिसम्बर को खुलवाया जाए। परंतु प्रशासन द्वारा जल वितरण कमेटी के निर्णय को नहीं मानते हुए अपनी मर्जी से जो माइनर 20 दिसम्बर को खोले जाने थे उन माइनरों को 26 दिसम्बर तक नहीं खोलने दिया जा रहा है जो गलत है। सभी किसानों ने उक्त माइनरों को प्रशासन द्वारा खुलवाए जाने की मांग की गई है। किसानों ने माइनर चालू नहीं किए जाने की दशा में आन्दोलन अथवा अप्रिय घटना के लिए उपखंड प्रशासन को जिम्मेदार होने की चेतावनी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here