मालपुरा उपखंड के रूपाहेली व रिण्डलियां बुर्जुग से रवाना हुई कलाधणी की पदयात्राएं

0
160

श्रावण के पवित्र मास के प्रारम्भ होते ही प्रदेशभर से डिग्गीधाम के लिए पदयात्राओं का दौर शुरू हो गया है। डगर-डगर पर कलाधणी के जयकारो के साथ डीजे पर भजनो की धुनों पर ठुमके लगाते नाचते-गाते पदयात्री हर कलाधणी की नगरी की ओर बढ रहे है। मंगलवार को मालपुरा उपखंड के रूपाहेली व रिण्डलियां बुजुर्ग गांव से डिग्गी धाम के लिए विशाल पदयात्राएं रवाना हुई। रिण्डलियां बुजुर्ग निवासी भादूराम गुर्जर ने बताया कि गांव के मंदिर में ध्वज की विविधवत पूजा अर्चना के बाद डीजे की धुन पर नाचते गाते पदयात्रियों ने कलाधणी की नगरी डिग्गी की ओर कूच किया वहीं उपखंड के रूपाहेली से भी रवाना हुई पदयात्रा में बडी संख्या में ग्रामीणों ने पूर्ण श्रद्धा के साथ डिग्गी धाम की ओर पैदल रवानगी ली।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here