विप्र कल्याण के लिए अध्यक्ष शर्मा को 18 सुझावों का सुझावपत्र सौंपा

0
21
For Vipra Kalyan, President Sharma submitted a suggestion letter of 18 suggestions
For Vipra Kalyan, President Sharma submitted a suggestion letter of 18 suggestions

शिवम माडर्न शिक्षा समिति उच्च माध्यमिक विद्यालय के सचिव एवं प्रबंधक तथा प्राइवेट एज्युकेशन महासंघ अजमेर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्याम सुंदर शर्मा ने विप्र कल्याण बोर्ड अध्यक्ष और राज्यमंत्री महेश शर्मा से जयपुर स्थित आवास पर शिष्टाचार भेंट की तथा नवसंवतसर की बधाई दी तथा विप्र कल्याण के लिए एक 18 सुझाव वाला एक सुझाव पत्र सनाढय ब्राह्मण समाज की ओर से दिया जिसमे समाज के विप्र कल्याण के लिए पृथक से ईडब्लूएस कैटेगिरी में अलग से कोटा बनवाने, तहसील स्तर पर वैदिक विद्यालय खोले जाने, परशुराम छात्रावास, परशुराम भगवान की मूर्ति, मंदिरो के पुजारी की सुरक्षा तथा गरीब और अल्प आय वाले समाज के वर्ग पृथक से जीविकोपार्जन के लिए पांच बीघा भूमि का आवंटन, देवस्थान के सभी मंदिरो की पूजा इस वर्ग द्वारा की जाए, समाजिक न्याय और अधिकारिता विभाग से छात्रवृति आदि का मांग की जिसे राज्य मंत्री शर्मा ने सरकार को अवगत कराने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here