डिग्गी से रणथम्भोर के लिए आज रवाना हुई पदयात्रा

0
115

श्री डिग्गी कल्याण मंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना के बाद रणथम्भोर श्री त्रिनेत्र गणेश जी महाराज के दर्शनों के लिए 38वीं पदयात्रा अध्यक्ष मूलशंकर शर्मा के नेतृत्व में बैण्ड-बाजों के साथ रवाना हुई। श्री त्रिनेत्र गणेश जी महाराज के लिए रवाना हुई 38वीं पदयात्रा का ध्वज पूजन किया गया एवं कल्याण धणी के ढोक लगाकर सभी पदयात्रियों की कुशलतापूर्वक यात्रा सम्पन्न होने का आशीर्वाद लिया। पुजारी जटाशंकर शर्मा ने पदयात्रा के ध्वज की पूजा-आरती कर श्री गणेश सेवा समिति अध्यक्ष मूलशंकर शर्मा को थमाया। जिसके बाद सभी पदयात्री व प्रबुद्धजन यात्रा के साथ रवाना हुए। पदयात्रा का चौपड चौराहे व धौली गेट पर पुष्पवर्षा कर स्वागत किया गया एवं पदयात्रियों के जलपान की व्यवस्था की गई। बैण्ड-बाजों के साथ रवाना हुई पदयात्रा के आगे नाचते-गाते पदयात्री श्री गणेश जी का महिमागान करते हुए चल रहे थे जिससे सम्पूर्ण कस्बे में अध्यात्म का वातावरण छाया रहा। समिति अध्यक्ष मूलशंकर शर्मा ने बताया कि शनिवार को डिग्गी से रणथम्भोर के लिए 38वीं विशाल पदयात्रा रवाना हुई जो 11 अक्टूबर को रणभम्भोर पहुंचकर त्रिनेत्र गणेश जी महाराज के दर्शन करेगी। जहां रात्रि में भव्य जागरण एवं 12 अक्टूबर को भण्डारे का आयोजन किया जाएगा। शर्मा ने बताया कि 6 अक्टूबर को पदयात्रा डिग्गी से रवाना होकर झिराना रामदेव जी मंदिर पहुंचकर विश्राम लेगी तथा 7 अक्टूबर को चंदलाई, 8 को उनियारा, 9 को कुस्तला बालाजी मंदिर, 10 को शेरगढ चौराहा व 11 को रणथम्भोर गणेश जी मंदिर पहुंचेगी। 11 अक्टूबर को रात्रि जागरण एवं 12 को विशाल भण्डारे का आयोजन किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here